Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra News : तीन लाख घूस ले रहे थे मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक, रंगे हाथ धरे गए- 10 लाख में हुआ था सौदा

    Updated: Sat, 17 Aug 2024 11:02 PM (IST)

    Agra News in Hindi शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक राम प्रताप शर्मा को कार्यालय पास उनकी कार में शिक्षक ने तीन लाख रुपये घूसम दी थी। विजिलेंस टीम ने आरोपित को घूस की रकम समेत दबोच लिया। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। वहीं मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।

    Hero Image
    आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी गई है।

    जागरण संवाददाता, आगरा। मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक राम प्रताम शर्मा को शनिवार शाम विजिलेंस ने तीन लाख रुपये घूस लेते पचकुइयां स्थित कार्यालय के पास गिरफ्तार कर लिया।

    संयुक्त शिक्षा निदेशक द्वारा सहायक शिक्षक अजयपाल सिंह की नियुक्ति को लेकर शिकायत की गई थी। मामला विधानसभा मे उठने पर समिति द्वारा जांच की जा रही थी।शिक्षक से जांच उसके पक्ष में करने के लिए 10 लाख रुपये घूस मांगी थी। मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक शनिवार को घूस की पहली किस्त तीन लाख लेते हुए पकड़े गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आठ महीने पहले अजयपाल सिंह की नियुक्ति पर उठे थे सवाल

    आवास विकास कालोनी सेक्टर तीन के रहने वाले अजयपाल सिंह, भोगीपुरा स्थित डीसी वैदिक इंटर कालेज में सहायक अध्यापक हैं। आठ महीने पहले अजयपाल सिंह की नियुक्ति पर सवाल उठे थे।

    तथ्याें में हेरफेर करके मानकों के विपरीत नियुक्ति करने की शिकायत कुछ शिक्षकों द्वारा शासन में की गई थी। मामला विधानसभा में उठने पर अजयपाल सिंह का वेतन रोक दिया गया। मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक राम प्रताप शर्मा के नेतृत्व में समिति द्वारा इसकी जांच की जा रही थी।

    दो किस्त में मांगी गई थी रकम

    एसपी विजिलेंस शगुन गौतम ने बताया कि सहायक शिक्षक से मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक द्वारा 10 लाख रुपये घूस जांच को उसके पक्ष में निस्तारित करने को मांगी गई थी। शिक्षक ने एकमुश्त 10 लाख देने में असमर्थता जताई तो दो किस्त में रकम मांगी। पहली किस्त पांच लाख रुपये जांच रिपोर्ट पक्ष में देने के लिए।

    दूसरी किस्त पांच लाख रुपये रुका हुआ वेतन जारी करने से पहले मांगी थी।इसकी शिकायत 10 दिन पहले शिक्षक ने विजिलेंस से करते हुए साक्ष्य के रूप में आडियो रिकार्डिंग दी थी। शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक राम प्रताप शर्मा को कार्यालय पास उनकी कार में शिक्षक ने तीन लाख रुपये घूसम दी थी। विजिलेंस टीम ने आरोपित को घूस की रकम समेत दबोच लिया। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है, रविवार को मेरठ विजिलेंस कोर्ट में पेश किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें : Free Bus Service: यूपी रोडवेज की ओर से पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों के लिए विशेष सुविधा, फ्री में कर सकेंगे यात्रा