Agra Intercity: आज से बदल गई दिल्ली-आगरा इंटरसिटी की टाइमिंग, ग्वालियर तक जाएगी ट्रेन
नई दिल्ली-आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस 12 जुलाई तक ग्वालियर तक विस्तारित की गई है। 13 जुलाई को यह ट्रेन ग्वालियर से सुबह रवाना होगी। मुड़िया मेला के चलते यह फैसला लिया गया है। ट्रेन की समय-सारणी में बदलाव किया गया है जिसके अनुसार अब यह सुबह 545 बजे आगरा कैंट से रवाना होगी। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे यात्रा से पहले समय-सारणी की जांच कर लें।

जागरण संवाददाता, आगरा। अगर आप नई दिल्ली-आगरा इंटरसिटी से सफर करते हैं तो ट्रेन की टाइमिंग एक बार जरूर देख लें। शनिवार से लेकर 12 जुलाई तक इस ट्रेन का विस्तार ग्वालियर तक कर दिया गया है। 13 जुलाई को यह ट्रेन ग्वालियर स्टेशन से चलेगी। इसके बाद वापसी में आगरा कैंट तक ही चलेगी।
नई दिल्ली-आगरा इंटरसिटी का 12 जुलाई तक किया गया विस्तार
ग्वालियर तक ट्रेन का विस्तार होने के चलते यह ट्रेन सुबह 5.45 बजे कैंट से रवाना होगी। यह निर्णय मुड़िया मेला के चलते लिया गया है। जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि पांच से 12 जुलाई के मध्य कासगंज-आगरा एक्सप्रेस, कासगंज-अछनेरा एक्सप्रेस में दो-दो साधारण कोच की बढ़ोतरी की गई है।
आज से यह है ट्रेन की टाइमिंग
रात एक बजे ग्वालियर स्टेशन से नई दिल्ली के लिए रवाना होगी। रात 1.30 बजे मुरैना स्टेशन पहुंचेगी। यहां से 1.32 बजे रवाना होगी। रात 2.10 बजे धौलपुर पहुंचेगी और 2.12 बजे रवाना होगी। आगरा कैंट स्टेशन में यह ट्रेन रात 3.40 बजे पहुंचेगी और सुबह 5.45 बजे रवाना होगी।
13 जुलाई को आगरा के बदले ग्वालियर से सुबह होगी रवाना
यह ट्रेन सुबह 10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वहीं वापसी में यह ट्रेन शाम 5.40 बजे नई दिल्ली से रवाना होगी। रात साढ़े नौ बजे आगरा कैंट स्टेशन में पहुंचेगी और पांच मिनट रुकने के बाद रवाना होगी। 10.23 बजे धौलपुर, 11.03 बजे मुरैना और 11.45 बजे ग्वालियर स्टेशन पहुंचेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।