आगरा डीएम के नाम से Whatsapp डीपी बनाकर ठगी की कोशिश, मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
साइबर अपराधियों के हौंसले इस कदर बढ़े हुए हैं कि वो सरकार के अधिकारियों के नाम का भी इस्तेमाल करने से नहीं चूकते हैं। शातिरों ने आगरा के जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी के नाम से एक नंबर पर व्हॉट्सऐप शुरू कर दिया। उनके तमाम परिचितों को संदेश भेजना शुरू कर दिया। रुपयों की मांग भी की गई।

जागरण संवाददाता,आगरा। साइबर अपराधियों के हौंसले इस कदर बढ़े हुए हैं कि वो सरकार के अधिकारियों के नाम का भी इस्तेमाल करने से नहीं चूकते हैं। शातिरों ने आगरा के जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी के नाम से एक नंबर पर व्हॉट्सऐप शुरू कर दिया। उनके तमाम परिचितों को संदेश भेजना शुरू कर दिया। रुपयों की मांग भी की गई। जानकारी के बाद जिलाधिकारी ने साइबर थाना में मुकदमा दर्ज कराया है।
जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने 19 जुलाई को मुकदमा दर्ज कराया है। साइबर थाना में शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक मोबाइल नंबर पर वाट्सएप शुरू किया। उसकी डीपी और स्टेटस आदि जगह उनके नाम और फोटो का इस्तेमाल किया।
खुद को जिलाधिकारी बताते हुए उनके परिचितों और आगरा के संभ्रांत लोगों को संदेश भेजना शुरू कर दिए। कुछ लोगों से अनाप शनाप मांग भी की। जानकारी होने पर उन्होंने साइबर थाना में शिकायत की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उक्त नंबर का वाट्सएप बंद कराया है। आरोपित की पुलिस जानकारी जुटा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।