Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mudiya Mela 2025: मुड़िया पूर्णिमा मेले के लिए विशेष बस सेवा, नशे में मिले ड्राइवर कंडक्टर तो जाएगी नौकरी

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 09:17 AM (IST)

    मुड़िया पूर्णिमा मेले के लिए आगरा से मथुरा तक हर पांच मिनट में बस सेवा उपलब्ध रहेगी। श्रद्धालुओं को ले जाने वाले चालक-परिचालक यदि नशे में पाए जाते हैं तो उनकी संविदा समाप्त कर दी जाएगी। मेले के लिए एक हजार बसों का बेड़ा तैयार है और पूरे क्षेत्र को सात सेक्टरों में बांटा गया है।

    Hero Image
    मुड़िया पूर्णिमा मेले के लिए रोडवेज बस तैयार हैं।

    जागरण संवाददाता, आगरा। मुड़िया पूर्णिमा मेले में श्रद्धालुओं काे पहुंचाने के लिए एक हजार रोडवेज बसों का बेड़ा तैयार है। आगरा से श्रद्धालुओं को हर पांच मिनट में मेले के लिए बस मिलेगी। वहीं, मेले में श्रद्धालुओं को ले जाने वाले चालक-परिचालक नशे में मिले तो उनकी संविदा समाप्त कर दी जाएगी। चालक-परिचालकों की ब्रीथ एनालाइजर से चेकिंग की जाएगी। मंगलवार को क्षेत्रीय रोडवेज प्रबंधक कार्यालय द्वारा ड्यूटी चार्ट जारी करने के साथ ही कर्मचारियों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुड़िया पूर्णिमा मेला चार से 11 जुलाई तक चलेगा। जिसमें चार लाख से अधिक श्रद्धालुआें के आने का अनुमान है। मेले में आगरा के अलावा मथुरा, गाजियाबाद, अलीगढ़, मेरठ, इटावा समेत अन्य डिपो की एक हजार बसों को लगाया गया है। रोडवेज ने मेले का रूट और किराया 50 रुपये तय किया है। आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर भी ड्यूटी लगाई गई है, जो आगरा से मथुरा की ओर जाने वाली ट्रेनों की सूचना क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय को देगा।

    सात सेक्टरों में बांटा, सेक्टर और उनकी जिम्मेदारी

    सेक्टर एक: इस सेक्टर कार्य क्षेत्र मथुरा में भूतेश्चर बस अड्डा, मथुरा कार्यशाला एवं धौली प्याऊ रेलवे पार्किंग मैदान होगा। बसों पर स्टीकर लगा उनकी रवानगी सुनिश्चित करेंगे।

    सेक्टर दो: मथुरा स्टेशन पर ट्रेन से उतरने वाले यात्री जिन्हें गोवर्धन जाना है, उनके लिए बसों की व्यवस्था रहेगी। यह बसें भूतेश्वर बस स्टेशन मथुरा साइड वाले गेट से प्रवेश करके मालगोदाम साइड सेे गोवर्धन चौराहा-अडीग होकर गोवर्धन जाएंगी।

    सेक्टर तीन: इसका कार्य क्षेत्र गोवर्धन चौराहे से लेकर अडीग तक रहेगा। यहां से आगरा, बरेली, इटावा व मुरादाबाद रोडवेज बसें संचालित होंगी।

    सेक्टर चार: इस सेक्टर का महत्वपूर्ण क्षेत्र अडीग से गोवर्धन में जमुनावत तिराहा तक का है।

    सेक्टर पांच: यहां से गोवर्धन से वापस आने वाले श्रद्धालुओं के लिए महमूदपुर से बैठाने के लिए चिन्हित किया है।

    सेक्टर छह: इस सेक्टर पर तैनात रोडवेज अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी कि वह महमूदपुर क्रासिंग से सौंख चेकपोस्ट होते हुए तिराहे तक कोई भी सड़क पर खड़ी न हो।

    सेक्टर सात: यहां तैनात रोडवेज अधिकारी जय गुरुदेव आश्रम के आसपास सड़क किनारे बसों को नहीं खड़ा होने देंगे। मंडी समिति में खड़े वाहनों को श्रद्धालुओं की संख्या के अनुसार मथुरा रेलवे स्टेशन, भूतेश्वर बस स्टेशन भेजेंगे।

    मेले के लिए कर्मचारियों की तैनाती के साथ ही उनके लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। चालक-परिचालक नशे में मिले तो उनकी संविदा समाप्त कर दी जाएगी। बीपी अग्रवाल क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज