Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra News: सिकंदरा पर नगर निगम की कूड़ा गाड़ी की चपेट में आए थे बाइक सवार, दूसरे युवक ने भी ताेड़ा दम

    By Prateek GuptaEdited By:
    Updated: Tue, 15 Nov 2022 07:41 PM (IST)

    Agra News आगरा में सिकंदरा ओवरब्रिज पर नगर निगम की कूड़ा गाड़ी ने बुलट बाइक को मारी थी टक्कर। एक युवक उछलकर ब्रिज से गिरा था नीचे। दूसरे घायल युवक ने उपचार के दौरान मंगलवार को तोड़ दिया दम।

    Hero Image
    आगरा में सड़क दुर्घटना में घायल हुए सचिन इंदौलिया ने मंगलवार को दम तोड़ दिया। फाइल फाेटो

    आगरा, जागरण टीम। आठ दिन पहले सिकंदरा ओवरब्रिज पर हादसा हुआ था, नगर निगम की तेज रफ्तार कूड़ा गाड़ी ने विपरीत दिशा से आ रहे बुलट बाइक सवाराें को टक्कर मारी थी। इस दुर्घटना में एक युवक की ब्रिज 30 फीट नीचे गिरने पर मौत हो गई थी, जबकि दूसरा युवक घायल था। घायल युवक ने भी मंगलवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ेंः Agra Crime News: आगरा के संवेदनशील इलाके मंटोला में पथराव, दुकान के विवाद में भिड़ गए दो समुदाय

    बीती सात नवम्बर को बुलट मोटरसाइकिल से आगरा से किरावली वापस जा रहे चचेरे भाइयों को नगर निगम की कूड़ा गाड़ी ने टक्कर मारी थी। दुर्घटना में सिकंदरा रेलवे पुल से 30 फुट नीचे गिर कर किरावली के पुरामना निवासी रोहित इंदौलिया पुत्र विजय सिंह उम्र 23 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि घायल चचेरे भाई सचिन उर्फ शेखर इंदौलिया उम्र 22 वर्ष पुत्र रामवीर सिंह को आगरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

    जहां उसने उपचार के दौरान मंगलवार सुबह दम तोड़ दिया। मृतक सचिन के पिता रामवीर सिंह प्राइवेट ठेकेदारी करते हैं मां कुसुम गृहिणी हैं। मृतक बीटीसी करने के बाद अपने तयेरे भाई रोहित के साथ कोचिंग क्लास देखने आगरा आया था। मौत की सूचना पर मृतक के मां कुसुम और छोटे भाई कपिल और बहिन पूजा का रो-रोकर बुरा हाल है। स्वजनाें ने नगर निगम के गाड़ी चालक के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।