Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra Crime News: आगरा के संवेदनशील इलाके मंटोला में पथराव, दुकान के विवाद में भिड़ गए दो समुदाय

    By Ali AbbasEdited By: Tanu Gupta
    Updated: Tue, 15 Nov 2022 02:06 PM (IST)

    Agra Crime News मौके पर पहुंचा भारी पुलिस फोर्स। मंटोला के मीरा हुसैनी क्षेत्र की घटना दुकान का है विवाद। बहेलिया समाज और नाई की मंडी के रहने वाले जावेद में हुआ था विवाद। बाजार में मची अफरातफरी।

    Hero Image
    आगरा के मंटोला क्षेत्र में दुकान को लेकर विवाद के बाद तैनात पुलिस। फोटो जागरण

    आगरा, जागरण संवाददाता। मंटोला इलाके के मीरा हुसैनी चौराहे पर मंगलवार को दो समुदायों के बीच पथराव हो गया। घटना के पीछे जमीन का विवाद बताया जा रहा है। मौके पर एसपी सिटी विकास कुमार और सर्किल के थानों के फ़ोर्स पहुंच गया। पुलिस को देख पथराव करते लोग भाग खड़े हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विवाद हिंसा का रूप न ले ले अहतियात के लिए मौके पर पुलिस अधिकारी।

    बहेरिया और मुस्लिम समाज के बीच चल रहा है विवाद

    मंटोला के मीरा हुसैन इलाके में एक दुकान को लेकर बहेरिया समाज और नाई की मंडी निवासी जावेद के बीच विवाद चल रहा है। बहेलिया समाज का दावा है कि उक्त दुकान उनकी जमीन में आती है। जबकि जावेद का दावा है कि उक्त दुकान को उसने खरीद लिया है। मंगलवार की दोपहर को जावेद दुकान खोलने आया था। जानकारी होने पर बहेलिया समाज के लोग भी आ गए। उन्होंने विरोध शुरू कर दिया।

    दोनों पक्ष के लोग आमने सामने आ गए। उन्होंने मारपीट के बाद पथराव शुरू कर दिया। जिससे अफरातफरी मच गई। पथराव की जानकारी होने पर थाने की पुलिस मौके पर दौड़ पड़ी। एसपी सिटी के अनुसार पथराव करने वाले आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।