Agra News: दिल्ली के युवक को बेचे चोरी के जेवर, मुठभेड़ में दबोचा गया आरोपी; आगरा-अलीगढ़ में दर्ज हैं 14 मुकदमे
आगरा के नटराज स्टेट में चोरी करने वाले आरोपी प्रभु उर्फ टंग्गा को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। आरोपी ने चुराए गए जेवर दिल्ली के एक युवक को बेचे थे पुलिस उसकी तलाश कर रही है। आरोपी के पास से चोरी के एक लाख रुपये और हथियार बरामद हुए हैं।

जागरण संवाददाता, आगरा। नटराज स्टेट में स्थित घर से चोरी करने के आरोपित को पुलिस ने सोमवार रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। पैर में गोली लगने से आरोपित घायल हो गए। चुराए गए जेवर आरोपित ने दिल्ली के युवक को बेचे थे। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
इंस्पेक्टर सदर विजय विक्रम सिंह ने बताया कि ग्वालियर रोड स्थित नटराज स्टेट में आठ जुलाई की चोर ने घर के ताले तोड़कर एक लाख रुपये व जेवर चोरी किए थे। पुलिस टीम चोर की तलाश में जुटी थी। मंगलवार रात जखौदा चौराहे पर सिकंदरा के काली मंदिर रुनकता के पास रहने वाले प्रभु उर्फ टंग्गा को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपित पैर में गोली लगने से घायल हो गया। आरोपित के पास से चोरी के एक लाख रुपये, तमंचा, पेचकस व प्लास बरामद किया गया। आरोपित ने पूछताछ में नटराज स्टेट में चोरी की बात कबूल की। चुराए गए जेवर उसने उत्तमनगर दिल्ली में रहने वाले युवक को 1.25 लाख रुपये में बेच दिए थे। जेवर खरीदने वाले की तलाश की जा रही है। आरोपित के खिलाफ आगरा में चोरी, गैग्सटर, आर्म्स एक्ट के तहत नौ मामले व अलीगढ़ में पांच मुकदमे दर्ज हैं। कुल 14 मुकदमे उसके खिलाफ दर्ज हैं।
घर में सांप घुसने पर पड़ोसी के यहां सो रहे थे स्वजन
पुलिस के अनुसार नटराज स्टेट में रहने वाले दीनदयाल मित्तल के घर में आठ जुलाई की रात आठ बजे सांप घुस गया था। सांप के डर से वह व अन्य स्वजन पड़ोसी अशोक शर्मा के घर में सोने के लिए चले गए थे। घर को सूना पाकर प्रभु उर्फ टंग्गा ने मकान के ताले तोड़कर एक लाख रुपये की नकदी व सोने की एक जंजीर, दो अंगूठी, कानों की बाली व पायलें चोरी कर ली थीं। चुराए गए रुपये आरोपित ने खर्च कर दिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।