मतांतरण गिरोह के सरगना अब्दुल रहमान की रिमांड 3 दिन बढ़ी, पाकिस्तान कनेक्शन पर और होगी पूछताछ
अवैध मतांतरण मामले में मुख्य आरोपी अब्दुल रहमान की रिमांड अवधि 5 अगस्त तक बढ़ाई गई। पुलिस उससे पाकिस्तान कनेक्शन समेत अन्य देशों से संबंधों पर पूछताछ करेगी। अदालत ने अभियोजन पक्ष की मांग पर रिमांड बढ़ाई। अब्दुल रहमान पर दो लड़कियों के अवैध मतांतरण का आरोप है जिन्हें कोलकाता से बरामद किया गया था। मामले में 14 लोग गिरफ्तार हुए हैं।

जागरण संवाददाता, आगरा। अवैध मतांतरण मामले में प्रमुख आरोपित अब्दुल रहमान उर्फ महेंद्र पाल सिंह की रिमांड अवधि तीन दिन यानी पांच अगस्त तक बढ़ा दी गई है। उससे पुलिस व नेशनल एजेंसियां पाकिस्तान के साथ ही अन्य देशों से कनेक्शन के बारे में पूछताछ करेंगीं।
शनिवार को रिमांड अवधि खत्म होने पर आरोपित को सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। अभियाेजन पक्ष ने पूछताछ पूरी न होने का तर्क देते हुए रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग की, जिसे न्यायालय से स्वीकार कर लिया।
24 मार्च को सदर थाना क्षेत्र से दो बेटियां लापता हो गई थीं। पुलिस ने 18 जुलाई को दोनों बहनों को कोलकाता के मुस्लिम बाहुल्य तपसिया क्षेत्र से बरामद किया था। पुलिस ने बेटियों का अवैध मतांतरण कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 14 लोगों को गिरफ्तार किया था।
दिल्ली के मुस्तफाबाद से 21 जुलाई की सुबह अवैध मतांतरण गिरोह के सरगना अब्दुल रहमान उर्फ महेंद्र पाल सिंह को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के लिए पुलिस ने अब्दुल रहमान की दस दिन की रिमांड की थी, जिसकी अवधि शनिवार को खत्म होने पर उसे सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। अधिवक्ता के माध्यम से पुलिस ने पूछताछ के लिए तीन दिन की ओर रिमांड मांगी।
अभियोजन पक्ष ने तर्क दिया कि अभी तक हुई पूछताछ में आरोपित के विदेशी कनेक्शन सामने आए हैं। पूछताछ अभी रह गई है। न्यायालय ने रिमांड की अवधि तीन दिन और यानी पांच अगस्त तक बढ़ा दी। अब्दुल रहमान से अब तक हुई पूछताछ और जांच में सामने आया है कि वह पाकिस्तान के छह नंबरों से बातचीत करता था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार उससे पाकिस्तान कनेक्शन के साथ ही नेपाल, नगालैंड, भूटान, म्यांमार कनेक्शन के बारे में पूछताछ की जाएगी। इसके साथ ही पुलिस और नेशनल जांच एजेंसियों के कुछ और सवाल हैं, जिनका जवाब मिलना बाकी है।
चार युवतियों के हो चुके हैं कोर्ट में बयान
अवैध मतांतरण गिरोह के जाल में फंसी दोनों बहनों को बरामद करने के बाद उनके बयान दर्ज हो चुके हैं। इसके साथ ही पुलिस चार अन्य युवतियों के बयान दर्ज करा चुकी है। ये युवतियां भी गिरोह का शिकार हुई हैं।
पांच को होगी जमानत पर सुनवाई
अवैध मतांतरण गिरोह का पर्दाफाश करने के साथ ही गिरफ्तार किए गए 10 आरोपितों की जमानत पर सुनवाई पांच अगस्त को होनी है। पुलिस का पूरा प्रयास है कि आरोपितों को जमानत न मिले। इस लिए पुलिस अधिकारी मामले में गंभीरता से जांच कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।