Agra News: 18 बांग्लादेशी घुसपैठियों को तीन साल की जेल, फर्जी आधार और पैन कार्ड के जरिए अवैध रूप से कर रहे थे निवास
आगरा में 18 बांग्लादेशी घुसपैठियों को फर्जी दस्तावेजों के सहारे अवैध रूप से रहने के कारण तीन साल की जेल हुई। पुलिस ने आवास विकास कॉलोनी से 28 घुसपैठियों को पकड़ा था जिनके पास से कूटरचित आधार कार्ड और पैन कार्ड बरामद हुए थे। खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने यह गिरफ्तारी की। अन्य दस घुसपैठियों का मामला अभी विचाराधीन है।

जागरण संवाददाता, आगरा। फर्जी व कूटरचित आधार कार्ड और पैन कार्ड के जरिए देश में अवैध रूप से निवास करने वाले 18 बांग्लादेशी घुसपैठियों को अदालत ने दोषी पाया है। सीजेएम ने बांग्लादेशियों को तीन वर्ष के कारावास की सजा सुनाई। दस बांग्लादेशियों का मामला अभी विचाराधीन है।
आवास विकास कॉलोनी सेक्टर 14 से पांच फरवरी 2023 को पुलिस ने 28 बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा था। इनके कब्जे से फर्जी व कूटरचित 35 आधार कार्ड व एक पैन कार्ड बरामद किए गए थे। उप निरीक्षक गौरव कटियार की तहरीर पर थाना सिकंदरा पुलिस ने 28 बांग्लादेशियों के विरुद्ध धोखाधड़ी एवं विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया।
बांग्लादेशियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। पुलिस ने उनके खिलाफ 31 मार्च 2023 को आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया। अभियोजन की ओर से अहम साक्ष्य प्रस्तुत किए गए। जांच में भारत में बने दस्तावेज फर्जी और कूटरचित पाए गए। अदालत ने बांग्लादेश के रहने वाले हसन, जूली, सूमी, फातिमा बेगम, विश्ती, जुएल शेख, फारुख, रविउल शेख, बबलू खान, साबिर, ब्यूटी, रौशोनारा, विलाल, हालिम, इस्लाम खान, मोविना, मनीरुल शेख, जोशिना खातून को तीन वर्ष की सजा सुनाई। वहीं, आरोपित दस बांग्लादेशी घुसपैठियों का मामला अभी न्यायालय में विचाराधीन है।
खाली मैदान में बना रखी थीं 80 से अधिक झुग्गी-झोपड़ी
सिकंदरा की आवास विकास कालोनी में 28 बांग्लादेशी घुसपैठियों ने पूरी बस्ती बसा रखी थी। खाली मैदान में 80 से अधिक झुग्गी-झोपड़ियां बना रखी थीं। यहां कूड़ा बीनने और बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण का काम करते थे।
खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट में आधी रात हुई थी कार्रवाई
जी-20 सदस्य देशों के प्रतिनिधियों के आगमन से पहले खुफिया एजेंसियों की सूचना पर पुलिस ने पांच फरवरी को आधी रात छापा मारा था। वहां 28 बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है। इनमें 15 महिलाएं व 13 पुरुष शामिल थे। साथ ही, 12 बच्चे भी मिले थे। चार के पास से पासपोर्ट और भारतीय वीजा भी बरामद हुआ था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।