Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra Metro: आगरा मेट्रो का यात्रियों को तोहफा, इन दो रेलवे स्टेशनों से सीधा जुड़ाव; आवागमन होगा आसान

    Updated: Mon, 07 Apr 2025 12:41 PM (IST)

    Agra Metro Rail Project आगरा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) यात्रियों की सुविधा के लिए आगरा कैंट और राजा की मंडी रेलवे स्टेशनों को मेट्रो स्टेशनों से सीधे जोड़ने जा रहा है। इसके लिए 12 मीटर चौड़ा पाथवे बनाया जाएगा। इससे यात्रियों को आवागमन में आसानी होगी। आगरा में 30 किलोमीटर लंबा मेट्रो ट्रैक बनाया जाएगा। अभी मनःकामेश्वर मंदिर से ताजमहल तक मेट्रो चल रही है।

    Hero Image
    Agra Metro: आगरा मेट्रो का फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, आगरा। Agra Metro: यात्रियों की सुविधा के लिए उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) एक और कदम उठा रहा है। आगरा कैंट और राजा की मंडी रेलवे स्टेशन को मेट्रो स्टेशन से सीधे जोड़ा जाएगा। इससे यात्रियों को आवागमन में आसानी रहेगी। इसके लिए 12 मीटर चौड़ा पाथवे बनाया जाएगा। यह कार्य जल्द शुरू होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगरा कैंट रेलवे स्टेशन मेट्रो के दूसरे कारिडोर में है। यूपीएमआरसी ने इसका कार्य चालू कर दिया है। सबसे पहले सुल्तानपुरा रोड और एमजी रोड पर 10 स्टेशन बनेंगे। इसमें एमजी रोड पर सात स्टेशन होंगे।

    दोनों रेलवे स्टेशनों पर 12 मीटर चौड़ा बनेगा पाथवे

    आगरा कैंट स्टेशन से हर दिन 25 हजार से अधिक यात्री सफर करते हैं। आठ से नौ हजार लोग यात्रियों को छोड़ने के लिए आते हैं। एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म जाना आसान है। जिस पर यूपीएमआरसी मेट्रो स्टेशन से रेलवे स्टेशन को जोड़ने के लिए पाथवे बनाएगा। यह 12 मीटर चौड़ा होगा। इससे यात्री सीधे प्लेटफार्म पर पहुंच सकेंगे। इसी तरह से राजा की मंडी रेलवे स्टेशन के बाहर भूमिगत मेट्रो स्टेशन बन चुका है। यहां पर भी पाथवे बनाया जाएगा। स्टेशन को सीधे मेट्रो स्टेशन से जोड़ा जाएगा।

    यूपीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया कि पहले चरण में इन दोनों स्टेशनों पर पाथवे बनाए जा रहे हैं। अन्य मेट्रो स्टेशन रेलवे स्टेशन के इतने अधिक नजदीक नहीं हैं।

    एमजी रोड के नीचे पाथवे बनाने का कार्य पूरा

    आगरा कालेज मैदान के सामने एक तरफ से दूसरे तरफ को जोड़ने के लिए पाथवे बनाया जा रहा है। 36 मीटर लंबा पाथवे का कार्य पूरा हो गया है। अब बाक्स लगाए जा रहे हैं। यह कार्य बिना खोदाई के किया गया है। इससे यात्रियों के आवागमन में कोई भी दिक्कत नहीं होगी।

    ये भी पढ़ेंः दारुल उलूम में महिलाओं के प्रवेश पर फिर लगी रोक, मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने किया ऐलान

    ये भी पढ़ेंः पैंट और अंडरवियर में 500 के नोट छिपाकर ले जाता था बैंक अधिकारी, बांकेबिहारी मंदिर से चोरी किए थे 9.78 लाख रुपये

    चल रही खोदाई

    नेशनल हाईवे-19 पर मेट्रो के तीन एलीवेटेड स्टेशन बनेंगे। यूपीएमआरसी द्वारा तीन रिग मशीनों से खोदाई कराई जा जा रही है। यह कार्य डेढ़ साल में पूरा होगा।