Agra Metro: बढ़ गई इन अंडरग्राउंड स्टेशनों से मेट्रो चलाने की डेट, अब इस महीने में दौड़ेगी Metro
Agra Metro आगरा मेट्रो के चार भूमिगत स्टेशनों से अगस्त में मेट्रो का संचालन शुरू होगा। रेलवे बोर्ड से अनुमति न मिलने के कारण 30 जून की समयसीमा बढ़ गई है। एसएन मेडिकल कॉलेज से बिजलीघर चौराहे तक 1300 मीटर लंबी टनल बन रही है। एमजी रोड और सुल्तानपुरा रोड पर एलीवेटेड स्टेशनों का निर्माण जारी है। आगरा में 30 किलोमीटर लंबा ट्रैक होगा।
जागरण संवाददाता, आगरा। Agra Metro: रेलवे बोर्ड से 300 मीटर लंबी टनल की खोदाई की अनुमति न मिलने से उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) को झटका लगा है। 30 जून के बदले अब अगस्त के पहले सप्ताह में चार भूमिगत स्टेशनों में मेट्रो दौड़ेगी। वहीं एमजी रोड और सुल्तानपुरा रोड पर एलीवेटेड स्टेशनों की खोदाई का कार्य चल रहा है।
एसएन मेडिकल कॉलेज से बिजलीघर चौराहा तक 1300 मीटर लंबी टनल बन रही है। दो टनल बोरिंग मशीन से आठ माह पूर्व खोदाई चालू हुई थी। अप लाइन में अब तक 1060 मीटर और डाउन लाइन में एक हजार मीटर खोदाई हो चुकी है। बिजलीघर चौराहा रेलवे पुल के नीचे अनुमति न मिलने से खोदाई नहीं हो पा रही है। यह कार्य चार सप्ताह से बंद है।
टनल की खोदाई होने के बाद सफाई, ट्रैक बिछाना और फिर परीक्षण होना बाकी है। इन सभी कार्य में दो से तीन माह का समय लगता है। ऐसे में जो कार्य 30 जून तक होना था, वह कार्य अब जुलाई तक होगा। ऐसे में अगस्त में मेट्रो का संचालन शुरू होगा।
ये हैं सभी भूमिगत स्टेशन
यूपीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया कि बिजलीघर चौराहा से आरबीएस कॉलेज तक चार स्टेशनों में मेट्रो का संचालन शुरू होगा। इसमें एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा कॉलेज, राजा की मंडी और आरबीएस कालेज स्टेशन शामिल हैं। यह सभी भूमिगत स्टेशन हैं।
तीन दिनों में टनल खोदाई की अनुमति मिल सकती है
उन्होंने बताया कि दो से तीन दिनों में टनल खोदाई की अनुमति मिल सकती है। उधर, एमजी रोड और सुल्तानपुरा रोड पर रिग मशीनों से खोदाई चल रही है। इस सप्ताह तक एक-एक पिलर बनकर तैयार हो जाएगा। यह सभी सिंगल पिलर पर बनेंगे और स्टेशनों पर दोनों तरफ यात्री उतर सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।