'ब्वॉयफ्रेंड के साथ रहना चाहती थी बहू, बेटे से रोज...', मानव शर्मा के पिता ने बताई हैरान करने वाली बातें
Agra Suicide मानव के पिता ने कहा कि बेटे की शादी 30 जनवरी 2024 को बरहन से हुई थी। बेटा टीसीएस में नौकरी करता था इसलिए बहू को मुंबई ले गया। बहू आए दिन बेटे से झगड़ा करती थी और परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती थी। बहू शादी से खुश नहीं थी और अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ रहने की बात कहती थी।

जागरण संवाददाता, आगरा। आगरा में सुसाइड करने वाले मानव शर्मा की शादी एक साल हुई थी। पिता नरेंद्र कुमार शर्मा ने सीएम पोर्टल पर शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। शिकायती पत्र में उन्होंने आत्महत्या के लिए बहू और उसके मायके वालों को जिम्मेदार ठहराया है।
'ब्वॉयफ्रेंड के साथ रहने की बात कहती थी बहू'
शिकायती पत्र में कहा है कि बेटे की शादी 30 जनवरी 2024 को बरहन से हुई थी। बेटा टीसीएस में नौकरी करता था, इसलिए बहू को मुंबई ले गया। बहू आए दिन बेटे से झगड़ा करती थी और परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती थी। बहू शादी से खुश नहीं थी और अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ रहने की बात कहती थी।
ससुरालवालों ने किया अपमानित, मानव से किया सुसाइड
बता दें, मानव शर्मा टीसीएस में रिक्रूटमेंट मैनेजर पद पर मुंबई में कार्यरत थे। 24 फरवरी की सुबह 5 बजे घर में फंदा लगाकर उन्होंने आत्महत्या कर ली। आरोप है कि 23 फरवरी को बहू और बेटे मुंबई से घर आए। उसी दिन मानव पत्नी को छोड़ने के लिए मायके गया था। पिता का आरोप है कि यहां मानव को बहू के मायके वालों ने डराने-धमकाने के साथ ही अपमानित किया। इसी अवसाद में आकर उसने 24 फरवरी की सुबह पांच बजे आत्महत्या कर ली।
'द लॉ नीड टू प्रोटेक्ट मैन'
सुसाइड से पहले पहले मानव ने वीडियो बनाया था। इसमें मानव ने अपनी पत्नी और उसके घरवालों पर आरोप लगाते हुए कहा, ''द लॉ नीड टू प्रोटेक्ट मैन...।'' गले में फंदा कसकर मानव ने अपना दर्द बयां किया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मानव के पिता ने सीएम पोर्टल पर दिया शिकायती पत्र
26 फरवरी को पिता नरेंद्र कुमार शर्मा तहरीर लेकर थाने गए थे, जहां सिपाहियों ने उनसे कह दिया कि अभी अधिकारी महाशिवरात्रि की ड्यूटी में गए हैं। इसके बाद नरेंद्र शर्मा वापस चले गए। इसके बाद नरेंद्र शर्मा घर लौट आए और फिर सीएम पोर्टल पर शिकायती पत्र में उन्होंने अपने अकेले बेटे की आत्महत्या के लिए बहू और उसके मायके वालों को जिम्मेदार ठहराया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।