Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra Suicide: 'प्लीज मर्दों की सोचो, ब‍ेचारे बहुत अकेले हैं...', पत्नी से तंग TCS के मैनेजर मानव शर्मा के आखि‍री शब्‍द

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Fri, 28 Feb 2025 08:57 AM (IST)

    Agra Suicide Case आगरा में मानव शर्मा ने सोमवार सुबह घर के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या की। इससे पहले एक वीडियो बनाया। वीडियो में युवक के गले में फंदा लगा हुआ है। एक छोर फंसे में बंधा है। युवक ने रोते हुए कहा द लॉ नीड टू प्रोटेक्ट मैन। सिस्टम से अपील करते हुए कहा प्लीज मर्दों के बारे में बात करो बेचारे बहुत अकेले हैं।

    Hero Image
    मानव शर्मा ने घर के कमरे में फंदा लगाकर की आत्महत्या।- वीड‍ियो ग्रैब

    जागरण संवाददाता, आगरा। पत्नी के उत्पीड़न से परेशान युवक ने मारने से पहले 6.57 मिनट का वीडियो बनाया। वीडियो में युवक के गले में फंदा लगा हुआ है, साथ ही आंखों में आंसू थे। वीडियो की शुरुआत में युवक ने, द लॉ नीड टू प्रोटेक्ट मैन का जिक्र किया। सिस्टम से अपील करते हुए कहा प्लीज मर्दों के बारे में कोई तो बात करे, बेचारे बहुत अकेले हैं। वीडियो का हर क्षण भावुक करने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सदर बाजार क्षेत्र डिफेंस कॉलोनी निवासी मानव शर्मा (Manav Sharma) ने सोमवार सुबह घर के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या की। इससे पहले एक वीडियो बनाया। वीडियो में युवक के गले में फंदा लगा हुआ है। एक छोर फंसे में बंधा है। युवक ने रोते हुए कहा, द लॉ नीड टू प्रोटेक्ट मैन... (कानून में युवाओं को सुरक्षित करने की जरूरत है) नहीं तो कोई बचेगा ही नहीं, जिस पर इल्जाम लगा सको।

    मुझे जाने से द‍िक्‍कत नहीं है... प्‍लीज मर्दों के बारे में बात करो

    इसके बाद युवक भावुक हो जाता है फिर कहता है मैं अपना बता देता हूं... सबका सेम है। इसके बाद पत्नी के चरित्र पर युवक टिप्पणी करता है। वीडियो में युवक आगे कहता है कि मुझे जाने से दिक्कत नहीं है, मैं जाना चाहता हूं, प्लीज मर्दों के बारे में कोई तो बात करे, ब‍ेचारे बहुत अकेले हैं।

    (मानव शर्मा के सुसाइड वीड‍ियो का स्‍क्रीन ग्रैब)

    पापा-मम्‍मी सॉरी... मेरे जाते ही सबकुछ ठीक हो जाएगा

    इसके बाद युवक की आंखें भर आती हैं। वह आगे कहता है... पापा सॉरी, मम्मी सॉरी, अक्कू सॉरी... मेरे जाते ही सबकुछ ठीक हो जाएगा, मुझे जाने दो। मैं कल्पना कर रहा हूं कैसे मरते हैं। मैंने पहले भी आत्महत्या की कोशिश की, इसके बाद वह कटी हुई कलाई दिखाता है।

    'मेरे मां-बाप को ब‍िल्‍कुल टच मत कराना'

    वीडियो के अंत में भावुक होकर युवक कहता है कि चलो ठीक है, प्लीज आउट, कोई फर्क नहीं पड़ता है, तुम्हारा लॉ आर्डर... तुम्हारा लॉ आर्डर। जाएंगे कोई दिक्कत नहीं है, मेरे मां-बाप को बिल्कुल टच मत करना। इन्हीं शब्दों के साथ वीडियो पूरा हो जाता है।

    यह भी पढ़ें: एक और अतुल सुभाष: आगरा में पत्नी उत्पीड़न से तंग शख्स ने किया सुसाइड, गले में फंदा कसकर रोते हुए बनाया वीडियो

    यह भी पढ़ें: Atul Subhash Case: 'न‍िक‍िता ने पैसों के ल‍िए की थी बेटे से शादी और...', अतुल के प‍िता ने बताई हैरान करने वाली बातें