Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra-Lucknow Expressway: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे की बड़े स्तर पर मरम्मत शुरू, 13 अरब रुपये होंगे खर्च

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 07:32 PM (IST)

    Agra Lucknow Expressway की मरम्मत का काम शुरू हो गया है जिसके लिए 13 अरब रुपये आवंटित किए गए हैं। एक्सप्रेसवे पर सड़क धंसने की शिकायतों के बाद यह कदम उठाया गया है जिसका मुख्य कारण ओवरलोड वाहन हैं। सुरक्षा बढ़ाने के लिए हर किलोमीटर पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। यूपीडा ने वाहन चालकों से दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

    Hero Image
    Agra Lucknow Expressway: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे की बड़े स्तर पर मरम्मत शुरू (File Photo)

    संवाद सूत्र, फतेहाबाद। उत्तर प्रदेश की जीवनरेखा कहे जाने वाले आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra-Lucknow Expressway) की मरम्मत का कार्य बड़े स्तर पर शुरू हो चुका है। सड़क की गुणवत्ता को बेहतर बनाने और यात्रियों को सुरक्षित व सुगम यात्रा का अनुभव देने के लिए उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) द्वारा इस कार्य के लिए कुल 13 अरब रुपये की धनराशि निर्धारित की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपीडा के मुख्य सुरक्षा अधिकारी आर.एन.सिंह एवं सुरक्षा अधिकारी प्रथम राधामोहन द्विवेदी ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि एक्सप्रेसवे के एक साइड पर हल्की सड़क धंसने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं, इसके अलावा सड़क निर्माण होने के बाद निर्धारित समय क्षमता भी समाप्त होने से वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

    इसके पीछे मुख्य कारण ओवरलोड वाहन हैं, जो तय वजन सीमा से अधिक भार लेकर चल रहे हैं। ऐसे वाहनों के लगातार आवागमन के कारण सड़क की सतह पर दबाव बढ़ता है और सड़क धंसने लगती है।जदपि ओवरलोडिंग वाहनों के बड़ी संख्या में चालान भी किये जा रहें हैं।

    CCTV निगरानी अब हर किलोमीटर पर

    यात्रियों की सुरक्षा और ट्रैफिक नियंत्रण को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से अब हर एक किलोमीटर पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। अभी तक यह कैमरे हर पांच किलोमीटर पर लगे हुए थे, जिससे बीच के क्षेत्रों में निगरानी की पर्याप्त सुविधा नहीं थी।

    नए निर्णय के तहत अब पूरे मार्ग की निगरानी और ट्रैफिक संचालन अधिक प्रभावी ढंग से हो सकेगा। साथ ही, ओवरलोड वाहनों की पहचान भी अब और आसानी से की जा सकेगी। 

    मरम्मत कार्य का प्रारंभ

    यूपीडा द्वारा मरम्मत कार्य का प्रारंभ कर दिया गया है। मरम्मत के दौरान यह ध्यान रखा जा रहा है कि यातायात व्यवस्था पर न्यूनतम प्रभाव पड़े। एक्सप्रेसवे पर सफर करने वाले वाहन चालकों से अपील की गई है कि वे यूपीडा द्वारा लगाए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें और निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाएं।

    यात्री अनुभव होगा बेहतर

    यूपीडा का कहना है कि मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद एक्सप्रेसवे की गुणवत्ता और मजबूती में उल्लेखनीय सुधार होगा। साथ ही, सीसीटीवी की बढ़ी हुई निगरानी से यात्रियों को अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव मिलेगा।

    यह भी पढ़ें- Yogi Cabinet Decision: यूपी के लोगों को एक और एक्सप्रेस-वे की सौगात, लखनऊ सहित इन 6 जिलों को मिलेगा बड़ा फायदा

    यह भी पढ़ें- Agra-Lucknow Expressway पर हादसा, झपकी आने से बस ट्रक में घुसी; सवारियों में मची चीखपुकार