Agra Accident: आगरा एक्सप्रेस-वे पर हादसा, झपकी आने से बस ट्रक में घुसी; सवारियों में मची चीखपुकार
चालक को झपकी आने से आगरा एक्सप्रेसवे पर एक बस ट्रक से भिड़ी। इस हादसे में 16 सवारियां घायल हो गई। जिन्हें अस्पताल में भिजवाया गया है। चालक ने बताया कि हादसा होने के बाद वो डर गया और जिसके कारण वो खेतों में बैठ गया। पुलिस के पहुंचने पर उसने घटना की जानकारी दी।
संसू, जागरण -फतेहाबाद। आगरा एक्सप्रेसवे पर सोमवार रात दिल्ली जाते समय बस ट्रक से भिड़ गई। हादसा चालक को झपकी लगने से होना बताया गया है। पुलिस ने हादसे की घायल सवारियों को अस्पताल में भिजवाया गया है।
सोमवार रात आगरा एक्सप्रेसवे पर एक बस महोवा से दिल्ली जा रही थी। बस 12 किलोमीटर के पास पहुंची थी तभी चालक को झपकी लगने से बस ने ट्रक में टक्कर मार दी। बस चालक का नाम बिजेंद्र पुत्र रामनरेश निवासी सोलेपुर थाना अजीत मल जिला औरैया है।
चालक ने बताया कि उसे झपकी आ गई थी, जिससे आगे चल रहे अज्ञात ट्रक से बस टकरा गई। हादसे के बाद चालक डर की वजह से भाग कर खेतों में छिप गया था। दुघर्टना में एक दर्जन सवारियां घायल हो गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष डौकी योगेश कुमार, यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है।
ये हुए घायल
1. प्रदीप कुमार पुत्र रामकिशन निवासी नगला तरखा थाना बिल्हौर जनपद कानपुर।
2. अजीत मल पुत्र दया
3. माता दीन पुत्र हरि दास निवासी ग्राम बासरीबजरी महोवा।
4. शोभा रानी पत्नी मातादीन निवासी अशोक नगर
5. अनुज कुमार पुत्र उत्तम कुमार निवासी चटखारी पोस्ट महोवा जिला महोवा।
6. बहीदन पत्नी हुसैन अली निवासी ग्राम मसूकरा जिला हमीरपुर
7. रामसिंह पुत्र नत्थू सिंह निवासी गांव चंदौली पोस्ट खरौला जिला महोवा।
8. शकुंतला देवी पत्नी भरत सिंह निवासी गांव सबुआ पोस्ट चरखारी महोवा।
9. अर्जुन पुत्र दयाराम निवासी खरैला जिला महोवा
10. उत्तम कुमार पुत्र खेम चंद्र निवासी सतपुरवा चरखारी महोवा।
11. बडी बहू पत्नी केशव प्रसाद निवासी जहरोली थाना मुसेखरा जिला हमीरपुर
12. राम कृपाल पुत्र गंगाधर निवासी परेला खरोवर महोवा को आगरा भिजवाया गया तथा
13 माखन पुत्र बिहारी
14आदित्य सक्सेना पुत्र सुरेश
15 विजय पुत्र कल्लू
16पूजा पत्नी मलखान निवासीगण गांव रतनपुर अजीतमल औरैया को सीएचसी फतेहाबाद पर भिजवाया गया
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।