Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल में 1000 से अधिक नंबर, मतांतरित युवक-युवतियों के खातों में मददगारों से रकम लेता था सरगना

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 11:31 AM (IST)

    Illegal Conversion Racket दिल्ली का अब्दुल रहमान मतांतरण गिरोह चलाता था और विदेशी फंडिंग के साथ स्थानीय लोगों से भी पैसे लेता था। वह धर्म बदलने वाले युवक-युवतियों के नाम पर मुस्तफाबाद और शाहीन बाग जैसे इलाकों से धन इकट्ठा करता था। पुलिस को उसके मोबाइल में कई अहम सुराग मिले हैं जिनकी जांच की जा रही है। वह पकड़े जाने के डर से किराए के घर बदलता रहता था।

    Hero Image
    अवैध मतांतरण गिरोह का आरोपित हैं सरगना अब्दुल रहमान।

    जागरण संवाददाता, आगरा। मतांतरण गिरोह का सरगना विदेशी फंडिंग के साथ ही स्थानीय स्तर पर भी फंड जुटाता था। वह रिवर्ट (मतांतरित) युवक-युवतियों की मदद के नाम पर समाज के लोगों से आर्थिक सहायता लेता था। कई लोगों से वह रिवर्ट युवक और युवतियों के खातों में ही रकम ट्रांसफर करा देता था। सरगना से पूछताछ में सुराग मिलने के बाद पुलिस अब उसे फंड उपलब्ध कराने वालों से भी पूछताछ करने की तैयारी कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सदर क्षेत्र की दो बहनों को जाल में फंसाने वाला अवैध मतांतरण गिरोह के सरगना दिल्ली के मुस्तफाबाद निवासी अब्दुल रहमान के बैंक खातों की जांच में पुलिस को अहम जानकारी मिली हैं। वह विदेशों से फंडिंग लेने के साथ ही स्थानीय स्तर पर लोगों से अपने खाते में भी रकम क्यूआर कोड के माध्यम से लेता था।

    दिल्ली के मुस्तफाबाद समेत अन्य मुस्लिम क्षेत्रों में घूमकर मांगता था मदद

    अब्दुल रहमान ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह मुस्तफाबाद, शाहीन बाग समेत अन्य मुस्लिम क्षेत्रों से रिवर्ट युवक-युवतियों की मदद के नाम पर रकम लेता था। कभी-कभी वह इस रकम को सीधे रिवर्ट युवक और युवतियों के बैंक खातों में ही ट्रांसफर करा देता था, जिससे लोगों को भरोसा रहे। रिवर्ट युवक और युवतियों से रकम वह ले लेता था।

    केवल जरूरत के अनुसार ही उन्हें रकम दी जाती थी। जो रकम वह अपने खाते में लेता था। उसे भी रिवर्ट युवक-युवतियों के खातों में भेजकर स्क्रीन शाट फंड देने वालों को भेज देता था। बाद में उस रकम को भी युवक और युवतियों से वापस ले लेता था।

    मोबाइल से मिले एक हजार से अधिक नंबरों की डिटेल खंगाल रही पुलिस

    अब्दुल रहमान के मोबाइल में एक हजार से अधिक मोबाइल नंबर मिले हैं। इनमें से अधिकतर नामों के आगे रिवर्ट लिखा है। वहीं कुछ मौलाना के नंबर हैं।कुछ नंबर हिंदुओं के भी हैं।पुलिस उसके मोबाइल से मिलने नंबरों का विश्लेषण कर रही है।मोबाइल की काल डिटेल से पुलिस यह भी जानने का प्रयास कर रही है कि अब्दुल रहमान अधिकतर बात किससे करता था। किस समय पर अधिक बात होती थी? यह भी देखा जा रहा है।

    मतांतरित युवक का इस्तेमाल कर रहा था फोन

    पुलिस की जांच में सामने आया है कि अब्दुल रहमान कुछ समय से अवैध मतांतरण के संबंध में बातचीत करने के लिए अपना मोबाइल इस्तेमाल नहीं कर रहा था। वह जो मोबाइल इस्तेमाल कर रहा था वह मतांतरित युवक का है।माना जा रहा है कि कलीम सिद्दीकी के जेल जाने के बाद वह अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा था।

    पकड़े जाने के डर से ही वह ऐसा कर रहा था।पुलिस को पूछताछ में यह भी पता चला है कि वह किराए के घर बदलता रहता था, जिससे उसके बारे में अधिक लोगों को पता न चले और पुलिस उस तक नहीं पहुंच सके।

    ये भी पढ़ेंः Illegal Conversion Racket: महिला डॉक्टर ने किया चौंकाने वाला खुलासा, धोखे से मतांतरण कर किया निकाह; फिर दुष्कर्म

    Illegal Conversion Racket: इंस्टाग्राम के रिवर्ट मुस्लिम ग्रुप में फंसी 20 और युवतियां! मतांतरण का खतरा