Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

यूपी में बनेगा तीसरा एक्सप्रेस-वे: डेढ़ घंटे में आगरा से ग्वालियर का सफर, 4263 करोड़ रुपये से होगा निर्माण

Agra Gwalior Greenfield Expressway Update News अब तक जो दूरी 121 किलोमीटर की है वो आगरा-ग्वालियर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे बनने के बाद मात्र 88 किलोमीटर की रह जाएगी। इस एक्सप्रेस-वे पर यमुना एक्सप्रेस-वे से आने वाले वाहन भी जुड़ सकेंगे। कई सालों से इसके निर्माण के लिए प्रयास किए जा रहे थे। अब बजट के बाद रास्ता साफ हो गया है।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sat, 03 Aug 2024 09:50 AM (IST)
Hero Image
Agra News: आगरा ग्वालियर एक्सप्रेसवे की सांकेतिक तस्वीर।

जागरण संवाददाता, आगरा। प्रदेश के तीसरे एक्सप्रेस-वे के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। शुक्रवार को केंद्रीय कैबिनेट ने आगरा-ग्वालियर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस- को मंजूरी दे दी। यह एक्सप्रेस-वे 4263 करोड़ रुपये से बनेगा।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) नई दिल्ली कार्यालय में 12 अगस्त को टेंडर खुलेगा। 88 किमी लंबा एक्सप्रेस-वे छह लेन का होगा। आगरा से ग्वालियर पहुंचने में डेढ़ घंटे लगेंगे।

अभी है 121 किलोमीटर की दूरी

  • आगरा-ग्वालियर नेशनल हाईवे 121 किमी लंबा है। अभी ग्वालियर पहुंचने में ढाई से तीन घंटे का समय लगता है। जिसे देखते हुए आगरा-ग्वालियर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे बनाया जा रहा है।
  • यह एक्सप्रेस-वे रोहता स्थित इनर रिंग रोड से शुरू होगा।
  • आगरा के 14, धौलपुर राजस्थान और मुरैना मध्य प्रदेश के 30 गांवों से गुजरेगा।
  • ग्वालियर स्थित सुसेरा गांव में वर्तमान ग्वालियर हाईवे से जोड़ा जाएगा।
  • एक्सप्रेस-वे में 47 पुलिया, चार छोटे और पांच बड़े पुल बनेंगे।
  • चंबल नदी में सबसे बड़ा पुल बनाया जाएगा।
  • इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण तीन चरण में होगा।
  • पांच जनवरी 2024 को एनएचएआइ नई दिल्ली ने टेंडर पहली बार जारी किया था।
  • 23 फरवरी को यह खुलना था लेकिन आठ बार समय सीमा को बढ़ाया गया।
  • शुक्रवार को केंद्रीय कैबिनेट ने आगरा-ग्वालियर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे को मंजूरी दे दी।
  • एनएचएआई ग्वालियर खंड के परियोजना निदेशक उमाकांत मीणा ने बताया कि 12 अगस्त को नई दिल्ली में टेंडर खुलेगा। एक्सप्रेस-वे छह लेन का होगा। 

केंद्रीय मंत्री ने की थी घोषणा

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सितंबर 2022 में ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम में आगरा-ग्वालियर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे की घोषणा की थी। यह एक्सप्रेस-वे 88 किमी लंबा होगा।

90 प्रतिशत भू−अधिग्रहण फिर जारी होगा कार्यादेश 

केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद भू अधिग्रहण शुरू होगा। 90 प्रतिशत भू−अधिग्रहण होने के बाद कार्यादेश जारी होगा।

ये भी पढ़ेंः Kanwar Yatra: अधूरी रह गई 10 करोड़ के डीजे की टक्कर, झारखंड का सार्जन और 'रावण' के बीच मुकाबला पुलिस ने रोका

ये भी पढ़ेंः Kedarnath Dham Cloud Burst: 'दहशत में जागकर काटी रात, दो KM का रास्ता आठ घंटे में हुआ पूरा', मेरठ के परिवार ने बताई आपबीती

इनर रिंग रोड के तीसरे चरण की बन रही रोड

यमुना एक्सप्रेस-वे को ग्वालियर हाईवे से जोड़ने के लिए इनर रिंग रोड बन रही है। तीन चरण में बन रही रोड के दो चरण पूरे हो चुके हैं। तीसरे चरण की रोड का निर्माण एनएचएआई आगरा खंड कर रही है। यह कार्य एक साल में पूरा हो जाएगा। इनर रिंग बनने से यमुना और लखनऊ एक्सप्रेस-वे के वाहन चालक आसानी से ग्वालियर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस में पहुंच सकेंगे।