Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 हजार घरों में ग्रीन गैस की सप्लाई बंद, लाइन क्षतिग्रस्त होने से बाजार से लाना पड़ा सुबह का नाश्ता

    Updated: Mon, 12 May 2025 11:24 AM (IST)

    आगरा में ग्रीन गैस लिमिटेड की मुख्य लाइन क्षतिग्रस्त होने से शाहगंज आवास विकास सहित कई क्षेत्रों में गैस आपूर्ति बाधित हो गई। लगभग 10 हजार घरों में छह घंटे तक पाइप्ड नेचुरल गैस की सप्लाई प्रभावित रही जिससे लोगों को नाश्ते के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करनी पड़ी। ग्रीन गैस लिमिटेड की टीम ने मरम्मत कर दोपहर दो बजे के आसपास आपूर्ति सुचारू की।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, आगरा। मानसिक स्वास्थ्य संस्थान के पास ग्रीन गैस लिमिटेड की मुख्य लाइन सोमवार सुबह 8:30 बजे क्षतिग्रस्त हो गई। शाहगंज, आवास विकास, पश्चिमपुरी, शास्त्रीपुरम सहित आसपास के क्षेत्र में पाइप्ड नेचुरल गैस सप्लाई बाधित हो गई है। 10 हजार से अधिक घरों की आपूर्ति छह घंटे तक प्रभावित रही। सप्लाई बाधित होने के कारण सुबह के नाश्ता के लिए लोगों को वैकल्पिक इंतजाम करने पड़े। अधिकांश घरों में बाजार से नाश्ता मंगाना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रीन गैस लिमिटेड के मीडिया समन्वयक राजीव गुगलानी ने बताया कि नगर निगम के कार्य के दौरान लाइन क्षतिग्रस्त हुई है। टीम को मरम्मत कार्य के लिए लगा दिया गया है। दोपहर दो बजे के आसपास आपूर्ति चालू हो सकी।

    दोपहर का खाना बनाने में लगे लोग

    मदिया कटरा-कैलाशपुरी मार्ग पर सोमवार को नगर निगम द्वारा कार्य कराया जा रहा है। गैस का रिसाव होने और आपूर्ति बाधित होने की सूचना पर ग्रीन गैस लिमिटेड की टीम पहुंच गई। दोपहर दो बजे तक लाइन को सुचारू करा दिया गया। 

    ये भी पढ़ेंः ब्रह्मेस का स्वाद पूछना है तो PAK से पूछो... दिशा पाटनी की बहन रिटायर्ड मेजर खुशबू ने दिए पाक यूजर्स को तीखे जवाब

    ये भी पढ़ेंः UP Weather Update: यूपी में इस बार कब आएगा मानसून, मौसम विभाग ने बताया पूर्वानुमान; दो दिन में बदलेगा वेदर