Sawan 2025: शिव भक्तों की परीक्षा लेगी परिक्रमा... 43 KM में कहीं गड्ढे हैं तो कहीं कंकड़ और गंदगी के ढेर
आगरा में सावन के महीने में शहर के चारों कोनों पर स्थित प्राचीन शिव मंदिरों की परिक्रमा रविवार शाम से शुरू होगी। 43 किलोमीटर की इस परिक्रमा में भक्तों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा क्योंकि मार्ग में गड्ढे कंकड़ और गंदगी के ढेर हैं। राजेश्वर महादेव मंदिर से पृथ्वीनाथ मंदिर और अन्य मार्गों पर भी कई कठिनाइयां हैं जो भक्तों की परीक्षा लेंगी।

जागरण संवाददाता, आगरा। सावन में शहर के शिव मंदिर श्रद्धालुओं के जयघोष से गूंज रहे हैं। रविवार को शहर के चारों कोनों पर स्थित प्राचीन शिवालयों की परिक्रमा होगी। परिक्रमा में मात्र कुछ घंटे बचे हैं लेकिन परिक्रमा मार्ग अब तक खराब है, जो भोले के भक्तों की परीक्षा लेंगे।
परिक्रमा करीब 43 किमी है, जिसके मार्ग में कहीं कहीं गड्ढे हैं तो कहीं कंकड़ और कहीं गंदगी के ढेर। कहीं शिव भक्तों के पैरों में कंकड़ चुभेंगे तो कहीं कूड़े से उठती दुर्गध उन्हें परेशान करेगी। साथ ही रात्रि में अंधेरे रास्ते भी उनकी परीक्षा लेंगे।
परिक्रमा मार्ग में राजेश्वर महादेव मंदिर से लेकर पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर करीब नौ किमी की दूर है। राजपुर चुंगी रोड पर कई जगह गड्ढे हैं। आगे बढ़ने पर माल रोड बेहतर थी इसलिए श्रद्धालुओं के लिए परिक्रमा मुश्किल नहीं होगी। तारघर चौराहा से वह बालूगंज रोड पर पेट्रोल पंप के करीब गड्ढे उनकी परीक्षा लेंगे। आगे जिला पंचायत कार्यालय से लेकर आइजी कैंप कार्यालय तक सड़क की दशा भी ऐसी ही है।
रविवार शाम से आरंभ होगी नगर परिक्रमा
छीपीटोला में भी गड्ढे भरी सड़क श्रद्धालुओं को परेशान करेगी। एमजी रोड मेट्रो के काम के कारण पहले ही बेहाल है। कलेक्ट्रेट तिराहा से तहसील मार्ग, शाहगंज होते हुए रोड सही है लेकिन तहसील और जैन दादाबाड़ी के पास कूड़ाघर बने हैं।
कई मार्गों पर गड्ढ़े, गंदगी, जलभराव और अंधेरा भी बनेगा बाधा
पृथ्वीनाथ मंदिर से थोड़ा आगे रेलवे फाटक से केदारनगर की तरफ से मार्ग जगह-जगह खराब है। कीचड़ और गंदगी भी है। पृथ्वीनाथ मंदिर के पीछे झूले लगाए जा रहे हैं। वहीं रामनगर से बोदला तक भी मार्ग बीच-बीच में खराब है। हालांकि बोदला से सिकंदरा और कैलाश मोड तक हाईवे का मार्ग एकदम सही है। कैलाश गांव तक का मार्ग थोड़ा खस्ताहाल है। वहीं वनखंडी महादेव के रास्ते में श्रद्धालुओं के पैरों में कंकड शूल बनकर चुभेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।