Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra News: फर्जी STF अफसर बनकर व्यापारी का किया था अपहरण, एक और आरोपित पुलिस ने किया गिरफ्तार

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 07:53 AM (IST)

    आगरा में किरावली पुलिस ने फर्जी एसटीएफ अफसर बनकर व्यापारी का अपहरण करने और दस लाख रुपये की फिरौती मांगने के मामले में फरार एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से तमंचा बरामद किया है। अनिल सिंह नामक व्यापारी का इनोवा कार सवारों ने अपहरण कर लिया था और दस लाख की फिरौती मांगी थी। पुलिस चौथे आरोपी की तलाश कर रही है।

    Hero Image
    आगरा पुलिस ने गिरफ्तार किया आरोपित गिरीश कटारा। सौ. पुलिस

    जागरण संवाददाता, आगरा। फर्जी एसटीएफ अफसर बनकर व्यापारी का अपहरण कर दस लाख रुपये की फिरौती मांगने के मामले में फरार एक आरोपित को किरावली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने तमंचा बरामद किया है। पुलिस फरार चौथे आरोपित की तलाश में दबिश दे रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मूलरूप से मैनपुरी के बरनाहल क्षेत्र के गांव बहसी निवासी व वर्तमान में टेढ़ी बगिया क्षेत्र के बजरंग नगर में रह रहे अनिल सिंह का तनवी हांडा नाम से वाशिंग पाउडर बनाने का काम है। अनिल सिंह का इनोवा कार सवारों ने खुद को एसटीएफ का अफसर बताकर 15 अगस्त की दोपहर धौलपुर के मनिया गांव के पास से अपहरण कर लिया था।

    वारदात में शामिल चार आरोपितों में दो भागने में रहे थे सफल

    व्यापारी की पत्नी पूजा से फोन कर दस लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी। 16 अगस्त को व्यापारी को सकुशल बरामद करने के साथ ही किरावली पुलिस ने जयपुर रोड स्थित लैटर पार्क के पास फिरौती की रकम लेने आए गोकुल नगर नरायच एत्माद्दौला में रहने वाले मानवेंद्र सिंह व थाना कमला नगर के शिव नगर गंगा गौरी बाग बल्केश्वर में रहने वाले अभिषेक गुप्ता को गिरफ्तार किया था। वारदात में शामिल न्यू आदर्श नगर बल्केश्वर में रहने वाले गिरीश कटारा व गंगा गौरी बाग बल्केश्वर में रहने वाले विपुल शर्मा फरार हो गए थे।

    तमंचा बरामद, चौथे आरोपित की तलाश में जुटी किरावली पुलिस

    किरावली थाना पुलिस ने रविवार को पथौली नहर के पास से तीसरे आरोपित गिरीश कटारा को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष किरावली नीरज कुमार ने बताया कि आरोपित अपने मामा के यहां जयपुर जाने की फिराक में था। चौथे आरोपित की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपितों ने इनोवा कार को किराए पर लिया था।

    ये भी पढ़ेंः Taj Mahal: ये ताजमहल की दीवानगी है... लांग वीकेंड पर पर्यटकों की उमड़ी भारी भीड़, दो दिन में 82 हजार आए