Agra News: साफ्टवेयर इंजीनियर की मौत की गुत्थी उलझी, पोस्टमार्टम में गला घोंटकर हत्या, नहर में मिला था शव
Agra News आगरा के साफ्टवेयर इंजीनियर की गला घोंटकर की गई थी हत्या। साफ्टवेयर इंजीनियर अंचल कुमार तिवारी की मौत में नया मोड़ आ गया है। शुक्रवार को उनका शव नहर एटा में कोतवाली देहात की नहर में मिला था।

आगरा, जागरण टीम। साफ्टवेयर इंजीनियर की मौत का रहस्य गहरा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की बात सामने आई है। पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है।
चार दिसम्बर से लापता थे अंचल कुमार
आगरा के सदर साफ्टवेयर इंजीनियर अंचल कुमार चार दिसंबर की रात से गायब थे। वह गुरुग्राम में रहने वाली बहन मीनाक्षी के पास से आगरा आने की कहकर निकले थे। उनकी कार पांच दिसंबर की शाम को एटा के कोतवाली देहात क्षेत्र में जाबड़ा पुलिस चौकी के निकट नहर पटरी पर लावारिस हालत में खड़ी मिली थी। पुलिस ने कार का शीशा तोड़कर साफ्टवेयर इंजीनियर के तीन मोबाइल फोन, लैपटाप, पर्स व अन्य सामान बरामद किए। इसके बाद पुलिस ने जानकारी अंचल कुमार तिवारी के स्वजन को दी थी।
चाचा राजेंद्र कुमार तिवारी ने सदर कोतवाली पहुंचे और गुमशुदगी की तहरीर दी थी। एटा में पोस्टमार्टम गृह पर मौजूद तहेरे भाई अरविंद कुमार तिवारी ने हत्या के पीछे किसी प्रकार की रंजिश से इंकार किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से पूर्व चाचा राजेंद्र कुमार तिवारी व अन्य स्वजन नहर में कूदकर आत्महत्या करने की आशंका जता रहे थे।
टूंडला से कमसान पुल तक की नहीं मिली लोकेशन
कार की बरामदगी के बाद पुलिस ने अंचल कुमार तिवारी के मोबाइल नंबरों की लोकेशन सर्विलांस के जरिए ट्रेस की थी, जिसमें फिरोजाबाद जनपद के टूंडला से लेकर यहां के कोतवाली देहात क्षेत्र के कमसान पुल तक की लोकेशन नहीं मिली। पुलिस का मानना है कि इस बीच उनका मोबाइल फोन बंद रहा होगा। संभावना है कि टूंडला से लेकर नहर पुल तक हत्यारों ने वारदात को अंजाम दिया हो। हत्या का उद्देश्य साफ नहीं हो सका है।
ये भी पढ़ें...
बहन के पास से निकले थे घर जाने की कहकर
अरविंद कुमार तिवारी ने बताया कि चचेरे भाई चंचल तिवारी हरियाणा के गुरुग्राम में रह रहीं बहन मीनाक्षी उर्फ मीनू के पास से घर जाने की कहकर निकले थे। चार दिसंबर की रात 11 बजे अंतिम बार उनकी बात बड़ी बहन बबली से हुई थी। पुलिस अंचल की काल डिटेल खंगाल रही है।
दो करोड़ के मालिक थे इकलौते अंचल
स्वजन ने बताया कि अंचल इकलौते पुत्र थे। छोटी मीनाक्षी उर्फ मीनू गुरूग्राम और बड़ी बहन अपर्णा नोएडा में रहती हैं। अंचल के पास मकान के अलावा एक भूखंड भी था। तहेरे भाई का कहना है कि अविवाहित अंचल करीब दो करोड़ की संपत्ति के मालिक थे।
ये भी पढ़ें...
Agra News: आगरा का साफ्टवेयर इंजीनियर लापता, बहन से हुई थी अंतिम बार बात, एटा में लावारिस मिली कार
साफ्टवेयर इंजीनियर की कार लावारिस हालत में उनके कोतवाली क्षेत्र में नहर पटरी पर खड़ी मिली थी। नौ दिसंबर को दोपहर फिरोजाबाद जनपद के एका थाना क्षेत्र में झाल गोपालपुर पुल के पास पक्की नहर से शव बरामद किया गया। जहां गुमशुदगी दर्ज है, वहीं की पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करेगी।सुनील कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात, एटा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।