Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नशे में धुत पति ने पत्नी को पीटकर किया अधमरा, सिर और चेहरे पर किए 15 वार; ICU में भर्ती

    By Prateek GuptaEdited By: Prateek Gupta
    Updated: Thu, 01 Jan 2026 01:10 PM (IST)

    आगरा के जगदीशपुरा में एक व्यक्ति ने नशे में अपनी पत्नी पूजा देवी को बेरहमी से पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं और आईसीयू में भर्ती हैं। बेटे सा ...और पढ़ें

    Hero Image

    सांकेतिक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, आगरा। जगदीशपुरा में घरेलू हिंसा का मामला सामने आया है। नशे में धुत एक व्यक्ति ने पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। महिला की हालत नाजुक होने पर स्वजन ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां वह आइसीयू में जिंदगी और मौत से जूझ रही हैं। बेटे की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटे सागर सिंह के अनुसार उसके पिता अशोक कुमार पिछले कई वर्षों से शराब के नशे में मां पूजा देवी के साथ मारपीट और मानसिक उत्पीड़न करते आ रहे थे। लोकलाज के चलते मां ने कभी पुलिस से शिकायत नहीं की। 29 दिसंबर की शाम करीब 6:30 बजे अशोक कुमार नशे की हालत में घर पहुंचे और घरेलू बातों को लेकर पूजा देवी के साथ मारपीट शुरू कर दी।

    इस दौरान आरोपी ने महिला को जमीन पर पटक दिया और सिर व चेहरे पर करीब 15 वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना के बाद आरोपित ने फोन कर स्वजन को मां को मार देने की बात कही। सूचना मिलते ही स्वजन मौके पर पहुंचे और महिला को अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर बताते हुए आइसीयू में भर्ती किया।

    इंस्पेक्टर जगदीशपुरा प्रदीप कुमार ने बताया कि बेटे की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।