Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    साइबर ठगों ने कपड़ा व्यापारी की तोड़ ली एफडी, खाते से पार कर डाले 10 लाख रुपये

    By Neelesh Kumar Edited By: Prateek Gupta
    Updated: Sat, 27 Dec 2025 08:44 PM (IST)

    आगरा में एक कपड़ा व्यापारी की एचडीएफसी बैंक में कराई गई ऑनलाइन एफडी को साइबर ठगों ने तोड़कर 10 लाख रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने व्हाट्सएप पर आई एक एपीके ...और पढ़ें

    Hero Image

    सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जासं, आगरा। एचडीएफसी बैंक में कराई गई आनलाइन एफडी को साइबर ठगों ने तोड़ दिया। इसके बाद तीन बार में खाते से 10 लाख रुपये निकाल लिए गए। साइबर पुलिस ने जांच की तो पीड़ित के मोबाइल फोन में एपीके फाइल डाउनलोड मिली। साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
    जयपुर हाउस में रहने वाले दौलत राम भोजवानी कपड़े के व्यापारी हैं। उनका एचडीएफसी बैंक की शाहगंज ब्रांच में खाता है। उन्होंने 10 लाख रुपये की आनलाइन एफडी अपने खाते में कराई थी। पीड़ित के अनुसार 14 दिसंबर की रात 9:30 बजे खाते से रुपये कटने का मैसेज देखा। 15 दिसंबर को वह बैंक गए, जहां मैनेजर ने बताया कि 13 दिसंबर को उनकी आनलाइन एफडी तोड़ी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद 13 दिसंबर को ही पहले दो लाख, फिर तीन लाख व 14 दिसंबर को पांच लाख रुपये कुल 10 लाख रुपये की खाते से निकासी हुई। पीड़ित की ओर से राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराने के साथ ही साइबर थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।

    इंस्पेक्टर साइबर थाना रीता यादव ने बताया कि पीड़ित के फोन की जांच की गई, तो उसमें एपीके फाइल डाउनलोड पाई गई है। उन्होंने व्हाटसएप पर आई एपीके फाइल को डाउनलोड कर लिया था। इसी के जरिए साइबर ठगों ने उनके फोन का एक्सेस लेकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। मामले में जांच की जा रही है।

    एपीके फाइल से ऐसे होती है ठगी

    साइबर ठग इन दिनों शादी के कार्ड, ई-चालान, बिजली बिल, सरकारी योजनाओं के फार्म आदि के रूप में एपीके फाइल व्हाटसएप आदि पर भेज रहे हैं। इंस्पेक्टर रीता यादव ने बताया कि जैसे ही लोग एपीके फाइल को डाउनलोड करते हैं, उनके मोबाइल फोन को हैक कर साइबर ठग अपने कंट्रोल में ले लेते हैं। इससे वह बैंक खाते, यूपीआइ, फोटो-वीडियो गैलरी आदि तक पहुंच बना लेते हैं और ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं।