Agra Crime News: आगरा के पास खंदाैली में देर रात युवक काे मारी गोली, हमलावराें की तलाश में जुटी पुलिस
Agra Crime News खंदौली के मुड़ी चौराहा पर बुधवार देर रात पैदल जा रहे युवक को बाइक सवारों ने मारी गोली। युवक के पेट में लगी है गोली। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। एक आरोपित चिन्हित मुकदमा दर्ज।

आगरा, जागरण टीम। आगरा के पास खंदाैली क्षेत्र में बुधवार रात एक युवक को गोली मारी गई है। हमलावर युवक बाइक पर आए थे। गोली युवक के पेट में लगी है। गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमलावराें में से एक युवक को चिन्हित किया जा चुका है, उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
खंदौली थाना क्षेत्र में जाहिद निवासी मुड़ी चौराहा और उसका दोस्त ऋषि गुप्ता निवासी चितेरा थाना शमसाबाद बुधवार रात करीब 9.30 बजे पैदल अपने दोस्त बबलू के घर मुड़ी जा रहे थे। जैसे ही दोनों नायरा पैट्रोल पम्प के पास पहुंचे। सामने से आ रहे पल्सर सवार दो युवकों ने ऋषि के पेट मे गोली मार दी। जाहिद ने बताया कि पल्सर पर पीछे बैठे बंटी निवासी टेड़ी बगिया ने गोली चलाई थी।
गोली लगने की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल को इलाज के लिये अस्पताल भेज दिया। वहीं जाहिद ने बंटी निवासी टेड़ी बगिया और अज्ञात युवक के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कराया है। कार्यवाहक थानाध्यक्ष रमित आर्य का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकद्दमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।