Crypto Currency: क्रिप्टो करेंसी के नाम पर आगरा के व्यापारी से 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी, मुकदमा हुआ दर्ज
Agra Crime News लायर्स कालोनी के रहने वाले व्यापारी जय प्रताप सिंह हुए शिकार। न्यू आगरा थाने में चार लोगों के विरुद्ध दर्ज कराया अभियोग। क्रिप्टो करेंसी की कीमत थी 50 पैसे छह महीने में यह कीमत 150 रुपये प्रति क्रिप्टो करेंसी होने का दिया था छलावा।

आगरा, जागरण संवाददाता। क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर आगरा के व्यापारी के साथ 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली गई। आरोपितों ने व्यापारी को कुछ महीने में करोड़ों रुपये का कमाने का अाश्वासन दिया। उससे अपने खाते में रकम जमा करा ली। व्यापारी की रकम डूबने पर अपने हाथ खड़े कर दिए। पीड़ित ने न्यू आगरा थाने में अभियोग दर्ज कराया है। जिसमें चार लोगों को आरोपित बनाया है।
ये भी पढ़ेंः आगरा के पास खंदाैली में देर रात युवक काे मारी गोली, हमलावराें की तलाश में जुटी पुलिस
ये दिया झांसा
धोखाधड़ी के शिकार न्यू आगरा की लायर्स कालाेनी निवासी जय प्रताप सिंह हुए हैं। व्यापारी ने पुलिस को बताया कि वह मैसर्स टीजे एंटरइप्राइजेज में साझीदार हैं। उनके पास 12 अगस्त 2020 को रवि पंचाल नाम के युवक ने फोन किया। खुद को मैसर्स सिलिकान ड्राइव का मार्केटिंग हेड बताया। कहा कि वह एक महीने पहले जो क्रिप्टो करेंसी कोयल 50 पैसे प्रति करेंसी थी। उसकी कीमत अब एक रुपये प्रति क्रिप्टो करेंसी हो गई है। छह महीने में यह कीमत 150 रुपये प्रति क्रिप्टो करेंसी हो जाएगी। रवि पंचाल ने उन्हें क्रिप्टो करेंसी में बड़ी रकम लगाने पर करोडों रुपये का मुनाफा होने का आश्वासन दिया।
कोयल क्वाइन करेंसी का दिया ऑफर
रवि पंचाल ने उन्हें बताया कि उक्त मैसर्स सिलिकान ड्राइव के मालिक सुभाष जेवरिया हैं। उनके द्वारा एक अन्य क्रिप्टो करेंसी एंटीसी क्वाइन लांच की गई है। जो 50 पैसे प्रति क्वाइन से बढ़कर 180 रुपये हो गई है। जिसमें काफी लोगों निवेश किया था। आरोपित ने उन्हें करेंसी में निवेश करने को प्रोत्साहित किया। जय प्रताप सिंह के अनुसार इसी दौरान उनके पास गंगा नगर ऋृषिकेश निवासी देवेंद्र पंचाल का फोन आया। उसने मैसर्स सिलिकान ड्राइव में खुद को वित्त अधिकारी बताया। देवेंद्र ने भी उन्हें विश्वास दिलाया कि उक्त कोयल क्वाइन करेंसी तीन महीने में 80 से 100 रुपये प्रति क्वाइन हो जाएगी।
व्यापारी के अनुसार दोनों आरोपितों ने उसे अपने प्रभाव में ले लिया। उसने 17 अगस्त 2020 आरोपितों द्वारा बताए गए बैंक खाते में दस लाख रुपये स्थानांतरित कर दिए। इसके बाद 19 अगस्त काे भी आरोपितों के खाते में दस लाख रुपये स्थानांतरित कर दिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।