Agra Crime News: भरतपुर हाउस में करोड़पतियाें की बीच जुआ, दौड़ी पुलिस, खाेदा पहाड़ निकली चुहिया
Agra Crime News दीपावली की रात आगरा की पाश कालाेनी भरतपुर हाउस के एक घर में करोड़पति परिवाराें के बीच जुआ खेले जाने की सूचना देकर पुलिस को किया गया था फोन। मौके पर पहुंची पुलिस की जांच में निकला मामला फर्जी।

आगरा, जागरण संवाददाता। दीपावली की रात को आगरा की पॉश कालोनी भरतपुर हाउस में जुए की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस के पहुंचने पर कोठियों के सामने खड़ी कारों से लोग चले गए। पुलिस ने मामले की पड़ताल की तो खाेदा पहाड़ निकली चुहिया वाली कहावत चरितार्थ होती नजर आई।
ये भी पढ़ेंः सामने आया मासूम की हत्या का सच, बेटे को दी बाप की सजा, अपमान बना वारदात की वजह
जाम देख कर दिया था फोन
हरीपर्वत क्षेत्र की पाश कालोनी भरतपुर हाउस में सोमवार रात को एक कोठी के बाहर बड़ी संख्या में गाड़ियां खड़ी थीं। कालोनी के लोगों को निकलने के लिए भी रास्ता नहीं मिल रहा था। कालोनी में रहने वाले एक व्यापारी ने पुलिस को सूचना दे दी। इंस्पेक्टर हरीपर्वत अरविंद कुमार ने बताया कि जुए की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर गई थी। वहां ऐसा कुछ नहीं मिला। सूचना फर्जी दी गई थी। कालोनी में रोड पर घराें के सामने गाड़ियां खड़ी थी, जिनसे मार्ग अवरुद्ध हो रहा था। पुलिस के पहुंचने पर लोगाें ने अपनी गाड़ियां हटा लीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।