Agra News: सामने आया मासूम की हत्या का सच, बेटे को दी बाप की सजा, अपमान बना वारदात की वजह
पिता से अपमान का बदला लेने को मासूम के सीने में गोली मारकर की थी हत्या। एत्माद्दौला क्षेत्र में चार वर्ष के मासूम के हत्यारोपितों को पुलिस ने भेजा जेल। हत्यारोपित बंटी के घर आने पर मासूम की मां और पिता ने लगा दी थी रोक।

आगरा, जागरण संवाददाता। एत्माद्दौला के शंभू नगर में शनिवार रात को चार वर्षीय गोल्डी की हत्या उसके माता-पिता से अपमान का बदला लेने को की गई थी। आरोपित बंटी के घर आने पर रोक लगा दी थी और उसके साथी से भंडारे में प्रसाद वितरण कराने से इंकार कर दिया था। बदला लेने को दोनों आरेापितों ने मासूम काे अगवा कर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया।
गलत निगाह और बदला बनी हत्या की वजह
एत्माद्दौला के शंभू नगर में शनिवार शाम को बबलू का चार वर्षीय पुत्र गोल्डी घर के सामने से खेलते समय गायब हो गया था। आधी रात को उसका शव कालिंदी विहार की पेठा नगरी में हौद में पड़ा मिला था। हत्यारोपित संतोष उर्फ बंटी निवासी मंडी समिति एत्माद्दौला और असलेंद्र उर्फ टिंका निवासी शंभू नगर को पुलिस ने पकड़ लिया। टिंका मूलरूप से मैनपुरी के थाना एलाऊ का रहने वाला है। एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि दोनों आरोपित दोस्त हैं।
आरोपित बंटी ने बताया कि बबलू उसका रिश्तेदार है इसलिए वह उसके घर जाता था। करीब तीन महीने पहले बबलू दुर्घटना में घायल हो गया था। उसकी देखरेख में मदद की थी। उसकी पत्नी को अपने साथ बाइक से अस्पताल ले जाता था। तभी से वह बबलू की पत्नी पर गलत नजर रखने लगा था। अहसास होने पर बबलू और उसकी पत्नी ने उसकी बहुत बेइज्जती की थी। आरोपित टिंका ने बताया कि नवदुर्गा के समय मोहल्ले में भंडारा होना था। जिसमें उसने सामान व रूपये दिए, लेकिन बबलू ने उसका विरोध किया था। टिंका पूर्व में एलाऊ से हत्या के मामले जेल जा चुका था। इसलिए बबलू ने कह दिया था कि वे खूनी का सहयोग नहीं लेंगे। यह बात टिंका और बंटी को बुरी लगी थी। तभी दोनों ने अपने अपमान का बदला लेने के लिए बबलू के चार वर्ष के पुत्र की हत्या की षड़यंत्र रचा था।
चार घंटे तक मासूम को ढूंढने का किया नाटक
शनिवार शाम को घर के बाहर खेलते चार वर्षीय गोल्डी को मंदिर पर बुलाकर लाया। वहां से उसे अपने साथ कालिंदी विहार पेठा नगरी में लेकर गए और वहां तमंचे से गोली सीने में मार दी। बंद दुकानों के बराबर हौदे में डाल दिया। टिंका जानबूझ कर मोबाइल घर छोड गया था, जिससे कि उसकी लोकेशन घर पर ही आए। घटना के बाद गोल्डी के माता-पिता काे शक न हो एवं गुमराह करने के लिये उनके साथ बच्चे की तलाश कराते रहे।खुद ही शव के पास गोल्डी के स्वजन को ले गए थे, जिससे उन पर कोई शक न करे। एसपी सिटी ने बताया कि हत्यारोपित बंटी और टिंका को पकड़कर हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया गया है। दोनों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।