Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Agra Air Pollution: आगरा की आवास विकास कॉलोनी में सबसे ज्‍यादा खराब रही हवा

    By Prateek GuptaEdited By:
    Updated: Mon, 01 Nov 2021 08:42 AM (IST)

    Agra Air Pollution मौसम ठंडा होने के साथ खराब हो रही है आगरा में वायु गुणवत्‍ता। एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स में तेजी से उछाल आ रहा है। रविवार को 258 रहा ए ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    आगरा के आवास विकास क्षेत्र में प्रदूषण सबसे ज्‍यादा रहा।

    आगरा, जागरण संवाददाता। ताजनगरी में रविवार को आवास विकास कालोनी में वायु गुणवत्ता सबसे खराब रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट के अनुसार एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 258 रहा जो शनिवार के एक्यूआइ 252 से अधिक था। हवा में अति सूक्ष्म कणों व धूल कणों की मात्रा बढ़ी हुई रही।

    संजय प्लेस स्थित आटोमेटिक मानीटरिंग स्टेशन पर वायु गुणवत्ता मध्यम, मनोहरपुर दयालबाग, शास्त्रीपुरम व शाहजहां गार्डन में खराब और सेक्टर तीन-बी आवास विकास कालोनी स्थित आटोमेटिक मानीटरिंग स्टेशन पर बहुत खराब स्थिति में रही। चारों मानीटरिंग स्टेशनों पर हवा में अति सूक्ष्म कणों की मात्रा बढ़ी हुई रही। सीपीसीबी द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार वायु गुणवत्ता एक्यूआइ 0-50 तक अच्छी, 51-100 तक संतोषजनक, 101-200 तक मध्यम, 201-300 तक खराब, 301-400 तक बहुत खराब और 401-500 तक खतरनाक स्थिति में रहती है। सीपीसीबी के प्रभारी अधिकारी कमल कुमार ने बताया कि शहर में जाम लगने से वाहनजनित प्रदूषण बढ़ रहा है। सड़कें खोद कर छोड़े जाने से धूल उड़ रही है, जिससे वायु प्रदूषण बढ़ रहा है।

    शहर में कहां कितना रहा एक्यूआइ

    स्टेशन, शनिवार, रविवार

    संजय प्लेस, 122, 125

    मनोहरपुर दयालबाग, 264, 263

    आवास विकास, 313, 315

    शास्त्रीपुरम, 294, 294

    शाहजहां गार्डन, 282, 299

    मनोहरपुर दयालबाग

    कार्बन मोनोआक्साइड, 18, 30, 24

    नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 7, 23, 14

    सल्फर डाइ-आक्साइड, 13, 14, 13

    अोजोन, 17, 56, 41

    अमोनिया, 7, 8, 8

    अति सूक्ष्म कण, 103, 347, 263

    धूल कण, 123, 250, 173

    सेक्टर तीन-बी आवास विकास कालोनी

    कार्बन मोनोआक्साइड, 27, 82, 37

    नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 19, 81, 45

    सल्फर डाइ-आक्साइड, 12, 12, 12

    ओजोन, 1, 12, 10

    अमोनिया, 8, 11, 9

    अति सूक्ष्म कण, 159, 444, 315

    धूल कण, 149, 430, 260

    शास्त्रीपुरम

    कार्बन मोनोआक्साइड, 28, 62, 36

    नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 15, 78, 38

    सल्फर डाइ-आक्साइड, 16, 28, 20

    ओजोन, 1, 66, 49

    अमोनिया, 20, 23, 21

    अति सूक्ष्म कण, 145, 370, 294

    धूल कण, 148, 294, 210

    शाहजहां गार्डन

    कार्बन मोनोआक्साइड, 29, 128, 47

    नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 22, 79, 48

    सल्फर डाइ-अाक्साइड, 10, 15, 12

    ओजोन, 1, 164, 124

    अमोनिया, 6, 12, 9

    अति सूक्ष्म कण, 121, 378, 299

    धूल कण, 131, 420, 282