Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    आगरा में प्रदूषण का स्‍तर हल्‍का बढ़ा, एक्‍यूआइ अब भी है 100 के करीब

    By Prateek GuptaEdited By:
    Updated: Wed, 12 Jan 2022 07:59 AM (IST)

    Agra Air Pollution आगरा में मध्यम स्थिति में रही आगरा में वायु गुणवत्ता। मंगलवार को 108 रहा एक्यूआइ सोमवार को रहा था 85 पर। धूप निकलने और नमी में कमी ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    आगरा में वायु गुणवत्‍ता इस समय मध्‍यम स्थिति में है।

    आगरा, जागरण संवाददाता। शहर में तीन दिन तक संतोषजनक स्थिति में रहने के बाद वायु गुणवत्ता मंगलवार को मध्यम स्थिति में पहुंच गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 108 रहा, जो सोमवार के एक्यूआइ 85 से अधिक था। हवा में घुली अति सूक्ष्म कणों व धूल कणों की मात्रा सोमवार की अपेक्षा अधिक रही।

    शहर में मंगलवार को आवास विकास कालोनी सर्वाधिक प्रदूषित रही। संजय प्लेस दूसरे स्थान पर रहा। संजय प्लेस आैर आवास विकास कालोनी में वायु गुणवत्ता मध्यम, मनोहरपुर दयालबाग व शास्त्रीपुरम में संतोषजनक स्थिति में रही। संजय प्लेस में हवा में धूल कण, मनोहरपुर दयालबाग, सेक्टर तीन-बी आवास विकास कालोनी आैर शास्त्रीपुरम में अति सूक्ष्म कण बढ़े हुए रहे। शाहजहां गार्डन स्थित आटोमेटिक मानीटरिंग स्टेशन बंद रहा, जिससे वहां की स्थिति की जानकारी नहीं मिल सकी। सीपीसीबी द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार हवा में घुली अति सूक्ष्म कणों की मात्रा 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर और धूल कणों की मात्रा 100 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए।

    पिछले कुछ दिनों में एक्यूआइ

    तिथि, एक्यूआइ, स्थिति

    5 जनवरी, 333, बहुत खराब

    6 जनवरी, 244, खराब

    7 जनवरी, 114, मध्यम

    8 जनवरी, 64, संतोषजनक

    9 जनवरी, 64, संतोषजनक

    10 जनवरी, 85, संतोषजनक

    11 जनवरी, 108, मध्यम

    आटोमेटिक मानीटरिंग स्टेशनों पर एक्यूआइ

    स्टेशन, सोमवार, मंगलवार

    संजय प्लेस, 114, 129

    मनोहरपुर दयालबाग, 72, 88

    आवास विकास, 93, 132

    शास्त्रीपुरम, 69, 78

    शाहजहां गार्डन, 81, -

    मानीटरिंग स्टेशनों पर स्थिति

    संजय प्लेस

    कार्बन मोनोआक्साइड, 37, 50, 45

    नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 14, 86, 44

    सल्फर डाइ-आक्साइड, 9, 33, 14

    ओजोन, 15, 95, 71

    अति सूक्ष्म कण, 47, 124, 84

    धूल कण, 76, 176, 129

    मनोहरपुर दयालबाग

    कार्बन मोनोआक्साइड, 14, 28, 22

    नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 19, 29, 23

    सल्फर डाइ-आक्साइड, 3, 5, 3

    ओजोन, 9, 36, 24

    अमोनिया, 3, 7, 5

    अति सूक्ष्म कण, 46, 137, 88

    धूल कण, 35, 81, 61

    सेक्टर तीन-बी आवास विकास कालोनी

    कार्बन मोनोआक्साइड, 17, 56, 28

    नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 10, 29, 17

    सल्फर डाइ-आक्साइड, 13, 16, 14

    ओजोन, 6, 13, 9

    अमोनिया, 8, 11, 9

    अति सूक्ष्म कण, 47, 267, 132

    धूल कण, 45, 134, 83

    शास्त्रीपुरम

    कार्बन मोनोआक्साइड, 7, 32, 18

    नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 11, 29, 20

    सल्फर डाइ-आक्साइड, 2, 11, 4

    ओजोन, 3, 37, 23

    अमोनिया, 2, 4, 3

    अति सूक्ष्म कण, 4, 150, 78

    धूल कण, 39, 109, 73