Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra Air Pollution: बारिश ने कर दिया शहर में प्रदूषण कम लेकिन अब भी संजय प्लेस की हवा सांस लेने लायक नहीं

    By amit dixitEdited By: Tanu Gupta
    Updated: Sun, 09 Oct 2022 07:54 AM (IST)

    Agra Air Pollution संजय प्लेस की वायु गुणवत्ता में नहीं आ रहा सुधार। बारिश भी नहीं धाे सकी यहां की हवा के प्रदूषण कण। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार शहर का एक्यूआइ 23। रोहता और शाहजहां गार्डन स्टेशन का नहीं उपलब्ध हो सका डाटा।

    Hero Image
    केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार आगरा का एक्यूआइ 23।

    आगरा, जागरण संवाददाता। संजय प्लेस को छोड़कर शहर के पांच क्षेत्रों में वर्षा के चलते एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) में तेजी से सुधार आया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार रविवार को एक्यूआइ 23 रहा। संजय प्लेस में सबसे अधिक 32 रहा। दूसरे नंबर पर शास्त्रीपुरम में 27 और तीसरे नंबर पर मनोहरपुर में एक्यूआइ बीस रहा जबकि रोहता और शाहजहां गार्डन ठीक से नहीं चल सके। इससे डाटा उपलब्ध नहीं हो सका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ेंः Agra Weather Update: झमाझम बारिश से ठंड का अहसास, तीन दिन और मौसम का रहेगा यही हाल

    मानीटरिंग स्टेशनों पर एक्यूआइ की स्थिति

    मानीटरिंग स्टेशन, शुक्रवार

    संजय प्लेस, 32

    मनोहरपुर दयालबाग, 20 आवास विकास कालोनी, 14 शास्त्रीपुरम, 27 रोहता, उपलब्ध नहीं शाहजहां गार्डन, उपलब्ध नहीं मानीटरिंग स्टेशनों पर स्थिति

    प्रदूषक तत्व, न्यूनतम, अधिकतम, औसत

    संजय प्लेस

    अति सूक्ष्म कण, 8, 24, 43

    सूक्ष्म कण, 9, 22, 42

    नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 2, 7, 12

    अमोनिया, 4, 6, 9

    ओजोन, 30, 32, 37

    मनोहरपुर

    अति सूक्ष्म कण, 2, 8, 18

    सूक्ष्म कण, उपलब्ध नहीं

    नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 9, 10, 12

    अमोनिया, 6, 7, 7

    सल्फर डाइ-आक्साइड, 19, 20, 20

    कार्बन मोनो आक्साइड, 2, 3, 4

    ओजोन, 1, 1, 2

    आवास विकास कालोनी सेक्टर तीन-बी

    अति सूक्ष्म कण, 7, 14, 20

    सूक्ष्म कण, 6, 11, 18

    नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 3, 6, 8

    अमोनिया, 4, 6, 8

    सल्फर डाइ-आक्साइड, 10, 10, 12

    कार्बन मोनो आक्साइड, 7, 14, 21

    ओजोन, 1, 1, 2

    शास्त्रीपुरम

    अति सूक्ष्म कण, 2, 12, 22

    सूक्ष्म कण, 3, 27, 67

    नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 7, 16, 24

    अमोनिया, उपलब्ध नहीं

    सल्फर डाइ-आक्साइड, 20, 23, 32

    कार्बन मोनो आक्साइड, 15, 18, 20

    ओजोन, उपलब्ध नहीं 

    यह भी पढ़ेंः Aligarh News : स्‍मार्ट सिटी की सड़़कों की छिपी हकीकत से वर्षा ने हटाया पर्दा