Agniveer Bharti: फौजी बनने से पहले 'अग्नि' परीक्षा से गुजरते 'वीर', बारिश भी नहीं डिगा सकी हौसला, आगरा में 12 जिलों से आए अभ्यर्थी
Agniveer Bharti अग्निवीर भर्ती रैली रविवार रात को शुरू हो गई। सेना भर्ती कार्यालय आगरा के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों के उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गई अग्निवीर भर्ती युवाओं के उत्साह के साथ शुरू हुई। रविवार दोपहर पहुंचने के बाद सड़कों के किनारे किया प्रवेश का इंतजार। अग्निवीर दौड़ भर्ती के लिए सैकड़ों किलोमीटर दूर से पहुंचे हैं प्रतिभागी। एकलव्य स्टेडियम में रात में पहुंचे।

जागरण संवाददाता, आगरा। देश सेवा जूनन, भारतीय सेना की वर्दी और मन में फौजी बनने का आत्मविश्वास संजोए प्रतिभागी एकलव्य स्टेडियम के बाहर अपने प्रवेश के इंतजार में करवटें बदलते रहे। रात के दस बज रहे थे, लेकिन इनका दृढ़ संकल्प वर्षा भी नहीं तोड़ पा रही। यही एक सच्चे फौजी के अत्मबल को दर्शा रहा है। झांसी, एटा समेत 12 जिलों से पहुंचे युवाओं ने ठानी है अग्निवीर बनने की।
दौड़ के लिए आए युवा
सोमवार को अग्निवीर टेक्निकल ग्रेड के लिए दौड़ थी। इसके लिए आगरा, मथुरा समेत 12 जिलों से 18 से 22 वर्ष के युवा पहुंचे। रविवार दोपहर दूर शहरों से भर्ती देखने पहुंचे प्रतिभागी देर शाम तेज बारिश के कारण चिंतन करने लगे। कहीं ग्राउंड में पानी न भर गया हो। जिससे दौड़ने में दिक्कत हो। अग्निवीर बनने के लिए लिखित परीक्षा पास करने के बाद दौड़ने का मौका मिल रहा है। इसे कोई भी प्रतिभागी गंवाना नहीं चाहता है।
पन्नी बिछाकर लेटे युवा
स्टेडियम के आसपास दोपहर से रात एक बजे के पहले तक सड़क किनारे प्रतिभागियों की हलचल रही। कोई जमीन में पन्नी बिछा करवट बदल रहा था, तो कोई अपने मित्र से चर्चा। सभी की जुबां पर सुबह की चिंता साफ दिखी।
ये भी पढ़ेंः UP Weather News: यूपी के 20 जिलों में आज बारिश की चेतावनी, इन शहरों में दिखेगा चक्रवाती तूफान 'मिगजाम' का प्रभाव
प्रतिभागियों से बातचीत
अग्निवीर टेक्निकल के लिए भर्ती देखने के लिए रविवार दोपहर आ गए हैं। पापा को उम्मीद है उनका बेटा सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करेगा। इस आत्मबल से यहां हैं। वर्षा से ग्राउंड जरूर गीला हो गया होगा। - ललित दीक्षित, झांसी
वर्दी से प्यार है, देश की सेवा करनी अग्निवीर बनने के लिए हर जतन करूंगा। एक बार पहले भी भर्ती देख चुका हूं। इस और मेहनत से तैयारी की है। - गोविंद राघव, अलीगढ़
लिखित परीक्षा पास कर पहुंचे
रैली की आनलाइन लिखित परीक्षा के लिए पंजीकरण का आंकड़ा लगभग 46 हजार था। लगभग 13 हजार उम्मीदवारों को आगरा भर्ती रैली के लिए शॉर्ट लिस्ट किया जा चुका है। प्रत्येक जिले के अभ्यर्थियों के पंजीकरण के आधार पर हर एक दिन का कार्यक्रम तैयार किया गया है। रविवार को पहले दिन भर्ती रैली में 12 जिलों के कुल 975 अग्निवीर टेक्निकल कैटेगरी के उम्मीदवारों ने भाग लिया।
इन जिलों के अभ्यर्थी हैं शामिल
आगरा, अलीगढ़ एटा, इटावा, झांसी, ललितपुर, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, हाथरस, जालौन और कासगंज। रैली शुरू होने से पहले दी चेतावनी रैली शुरू होने से पहले उम्मीदवारों को अनुचित साधन अपनाने, फर्जी दस्तावेज बनाने और प्रवेश पत्र के साथ हेराफेरी, छेड़छाड़ कराने से बचने के लिए पर्याप्त रूप में आगाह किया गया।
बताया गया कि अगर ऐसा कोई उम्मीदवार पाया जाता है, तो उसकी उम्मीदवारी रद कर दी जाएगी और उन्हें भर्ती प्रक्रिया में उपस्थित होने से रोक दिया जाएगा। साथ ही साथ आगे कि पूछताछ के लिए उन्हें पुलिस को सौंप दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।