Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mathura Crime: प्लास्टिक कारोबारी की पत्नी की हत्या कर लाखों की लूट, मणि ने कहा था पहचानने वाला है, CCTV में कैद एक हमलावर

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Mon, 04 Dec 2023 09:22 AM (IST)

    Mathura Crime News In Hindi Update स्वजन ने फिजियोथेरेपिस्ट नौकरानी और चौकीदार पर हत्या का शक जताया है। मकान में इन तीन के अलावा कोई भी नहीं आता था। शाम चार बजे प्लास्टिक कारोबारी पंकज जैन के घर में घटना के समय उनकी पत्नी मणि जैन व पिता संतोष जैन ही थे। उनकी फिजियोथेरेपी होती है। वह चल-फिर नहीं सकते सुनाई भी कम देता है। वह दूसरे कमरे में थे।

    Hero Image
    Mathura News: मथुरा में प्लास्टिक कारोबारी की पत्नी की हत्या कर लाखाें की लूट।

    जागरण संवाददाता, मथुरा। गेट बंद कालोनी श्रीनाथ अपार्टमेंट में कारोबारी की पत्नी की हत्या की घटना सुन हर कोई हैरान रह गया। पुलिस को सीसीटीवी में एक व्यक्ति घर से निकलता हुआ दिखाई दिया है। उसके हाथ में हेलमेट भी है। लेकिन, गेट पर उसकी कोई एंट्री नहीं मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मणि ने कहा था पहचानने वाला है

    शाम सवा चार बजे घर की घंटी बजी। पिता ने पुत्रवधू मणि से पूछा कौन है? इस पर मणि ने जवाब दिया पहचान वाला है। इसके बाद घर में घुसे व्यक्ति ने कारोबारी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी और तिजोरी से लूट आभूषण व नकदी समेट कर भाग गया। घटना के बाद पहुंचे स्वजन ने बताया, घर में फिजियोथेरेपिस्ट, नौकरानी व चौकीदार ही आते हैं। इसके अलावा घर पर कोई नहीं आता है।

    ये भी पढ़ेंः UP News: 'राहुल की मोहब्बत की दुकान का माल नहीं बिका', राज्यों में BJP की जीत पर केंद्रीय मंत्री व उप मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया

    स्वजन के बताने पर पुलिस के शक की सुई इन्हीं तीनों पर घूम रही है। पुलिस ने फिजियोथेरेपिस्ट को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। साथ ही चौकीदार और नौकरानी की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस को सीसीटीवी में एक संदिग्ध व्यक्ति भी दिखाई दिया है। जो हाथ में हेलमेट लेकर घटना के समय पर मकान से निकल रहा था। पुलिस संदिग्ध व्यक्ति की पहचान शुरू कर दी है।

    चालू था नल, कमरे में भरा पानी

    कारोबारी की पत्नी की हत्या के बाद पहुंचे लोगों को मकान में नल चालू मिला। पानी कमरे में भर रहा था। संभावना यह भी जताई जा रही है कि मणि बाथरूम में काम कर रहीं थीं। कोई पहचान वाला घर आया और तिजोरी खुली देख चोरी की वारदात करने लगा। तभी मणि बाथरूम से बाहर आ गई। पकड़े जाने के डर से उनकी नृशंस हत्या करना माना जा रहा है।

    ये भी पढ़ेंः UP Weather News: यूपी के 20 जिलों में आज बारिश की चेतावनी, इन शहरों में दिखेगा चक्रवाती तूफान 'मिगजाम' का प्रभाव

    अपार्टमेंट में जाने वालों की नहीं होती थी एंट्री

    श्रीनाथ अपार्टमेंट में कारोबारी की पत्नी की हत्या के बाद गेट बंद कालोनी की बड़ी लापरवाही भी सामने आई है। गेट बंद कालोनी में प्रवेश के दौरान किसी भी रजिस्टर में एंट्री नहीं की जाती है। शाम पांच बजे गेट पर दूसरा चौकीदार ड्यूटी पर आया। उसने भी किसी की एंट्री नहीं की थी। इस पर एसएसपी ने चौकीदार को फटकार लगाई।

    चौकीदार भी कई दिन से गायब

    स्वजन ने मृतका की हत्या को लेकर चौकीदार पर भी शक जताया है। क्योंकि कई दिनों से चौकीदार आ नहीं रहा था। चौकीदार का भी कारोबारी के घर अक्सर आना-जाना बताया जा रहा है। स्वजन का कहना है कि चौकीदार को भी पता था कि घर में कौन-कौन रहता है।

    तीन तारीख को ही हुई थी मुकुट कारोबारी की पत्नी की हत्या

    एक ही तारीख पर दो कारोबारियों की पत्नी की हत्या से शहर के व्यापारियों में दहशत फैल गई है। तीन नवंबर की रात्रि में शहर के प्रमुख मुकुट कारोबारी कृष्णा अग्रवाल के घर में घुसकर हमलावरों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया था। हमलावरों ने मुकुट कारोबारी एवं उनकी पत्नी कल्पना अग्रवाल के सिर में ताबड़तोड़ प्रहार किए थे। कल्पना की मौके पर मृत्यु, जबकि कारोबारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनका आज भी उपचार चल रहा है।

    बदमाश कारोबारी के घर से करोड़ों रुपये के आभूषण व नकदी लूट कर भाग गए थे। हालांकि बाद में पुलिस ने इस घटना की साजिश में कारोबारी के ड्राइवर मोहसिन निवासी डीग गेट को गिरफ्तार तथा मुख्य आरोपित फारुख निवासी डीग गेट को मुठभेड़ में मार गिराया था।

    लाखों रुपये, आभूषण व कारोबारी की लूटी इनोवा भी बरामद की थी। यह घटना तीन नवंबर की रात्रि में हुई थी और तीन दिसंबर की शाम शहर के प्रमुख प्लास्टिक कारोबारी पंकज जैन की पत्नी मणि जैन की घर में घुसकर नृंशस हत्या कर लाखों की लूट की घटना हुई है। 30 दिन में दूसरी बड़ी वारदात से व्यापारियों में आक्रोश पैदा हो गया है।

    इसी वर्ष की दूसरी बेटी की शादी

    प्लास्टिक कारोबारी पंकज जैन की दो बेटियां और एक बेटा है। इसी वर्ष उन्होंने अपनी दूसरी बेटी की शादी की है। मकान में वह पत्नी, बेटे और वृद्ध पिता के साथ रहते हैं। व्यापारी बेटे के साथ स्वामी घाट स्थित दुकान पर चले जाते हैं।

    घर पर पत्नी और पिता ही रहते हैं। ऐसे में स्वजन हत्या में शामिल किसी जानकार पर ही शक जता रहे हैं। क्योंकि जानकार को ही पता है कि घर में कौन-कौन रहता है। नाक-कान के आभूषण भी ले गए कारोबारी की पत्नी हत्या केे बाद आरोपित तिजोरी लूटने के साथ मृतका के शरीर के आभूषण तक नहीं छोड़े। उनकी कानों के कुंडल नोंच लिए। कुंडल नोंचे जाने से उनका कान भी फट गया था। नाक से कील तक निकाल ले गए थे।

    अपार्टमेंट में महिला की हत्या कर लूटपाट की गई है। घटना के राजफाश में एसओजी, स्वाट, सर्विलांस, थाना हाईवे समेत आधा दर्जन टीमें लगाई गई है। सीसीटीवी फुटेज के जरिए हमलावर की तलाश की जा रही है। जल्द घटना का राजफाश किया जाएगा। -शैलेश कुमार पांडेय, एसएसपी।