Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो बेटी और एक बेटा होने के बाद पत्नी ने कराया ऐसा काम, कि नाराज हो गया पति, पुलिस तक पहुंचा मामला और फिर...

    Updated: Sat, 06 Apr 2024 05:44 PM (IST)

    Agra News In Hindi परिवार परामर्श केंद्र पर आने वाले मामलों में काउंसलर ने सुलह की कोशिश की। लेकिन कुछ मामलों में दंपती समझौते के लिए तैयार नहीं हुए। पत्नी के कराए नसबंदी के मामले में परामर्श केंद्र के काउंसलर ने समझाेता कराया है। पति चाहता था कि एक बेटा और हो जाए। जबकि परिवार में पहले से एक बेटा और दो बेटी हैं।

    Hero Image
    Agra News: तीन बच्चों के बाद पत्नी ने कराई नसबंदी,पति नाराज

    जागरण संवाददाता, आगरा। तीन बच्चे होने के बाद पत्नी के नसबंदी कराने से पति नाराज हो गया। मामला पुलिस के पास पहुंचा। परिवार परामर्श केंद्र में दोनोंं को समझाया गया।इसके बाद दोनों में सुलह हो गई।

    शनिवार को परिवार परामर्श केंद्र पर 74 मामलों में काउंसलिंग की गई। आठ मामलों में समझौता हो गया, जबकि चार में एफआईआर के निर्देश दिए गए हैं।

    काउंसलर सतीश खिरवार ने बताया कि काउंसलिंग के दौरान दंपतियों के कई मामले ऐसे आए जिनमें सुलह के प्रयास सार्थक हुए। इरादत नगर की रहने वाली युवती की शादी 2018 में ताजगंज के युवक से हुई थी। युवक तहसील में संविदा कर्मी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ेंः Hema Malini Net Worth: कितनी संपत्ती की मालकिन हैं अभिनेत्री हेमा मालिनी, नामांकन के शपथ पत्र में दिया ब्योरा, जानकर हैरान रह जाएंगे

    युवती के दो बेटी और एक बेटा होने के बाद उसने पति को बताए बिना नसबंदी करा ली। पति एक बेटा और चाहता था। नसबंदी की जानकारी के बाद दोनों में झगड़ा हो गया।काउंसलिंग के दौरान पति को समझाया गया।इसके बाद दोनों में सुलह हो गई।

    ये भी पढ़ेंः Route Divert In Kasganj: बरेली-बदायूं रूट पर ट्रैवल कर रहे हैं तो जान लीजिए सोमवती अमावस्या का रूट डायवर्जन

    पति ने खुलवाया ब्यूटी पार्लर पत्नी को शक

    सतीश खिरवार ने बताया कि एटा के युवक और एत्माद्दौला की युवती की 2007 में शादी हुई थी।दोनों के पांच बच्चे हैं। दो वर्ष पहले पति ने पत्नी को ब्यूटी पार्लर खुलवा दिया। इसके बाद पत्नी को पति पर शक होने लगा।पत्नी का आरोप है कि पति उसके जाने के बाद भाभी के साथ रहता है।काउंसलिंग के बाद भी पत्नी भाभी के साथ एक घर मेें रहने को तैयार नहीं हुई।