Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगरा में युवती की मौत के बाद जमकर बवाल, पथराव और फायरिंग

    By Prateek GuptaEdited By:
    Updated: Fri, 12 Nov 2021 10:11 PM (IST)

    शाहगंज क्षेत्र में देर शाम की घटना। युवती ने गैर मजहब के युवक की थी कोर्ट मैरिज फंदे पर लटका मिला शव। दोनों समुदाय के सामने आने पर टकराव फायरिंग से फैली दहशत। बड़े पैमाने पर पुलिस फोर्स किया गया है तैनात।

    Hero Image
    शाहगंज क्षेत्र में फायरिंग और पथराव के बाद मौके पर पहुंचे एसएसपी सुधीर कुमार सिंह।

    आगरा, जागरण संवाददाता। शाहगंज के कोलियाई में शुक्रवार की शाम को युवती की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत के बाद बवाल हो गया। दुकानों में तोड़फोड़ और लूटपाट के प्रयास और फायरिंग से बाजार में अफरातफरी और दहशत फैल गई। व्यापारियों ने दुकानों के शटर गिरा दिए। मामला दो समुदायों का होने पर तनाव और टकराव की आशंका पर एसएसपी समेत कई थानों को फोर्स मौके पर पहुंच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहगंज की रहने वाली एक हिंदू युवती ने दूसरे समुदाय के युवक से कोर्ट मैरिज की थी। युवती के स्वजनों का कहना है कि उन्हें बेटी की शादी की जानकारी नहीं थी। कुछ दिन पहले ही उन्हें दोनों की शादी का पता चला और बेटी शौहर के साथ रहने लगी। इस शादी के चलते युवक का परिवार बीच में शाहगंज से दूसरी जगह चला गया था। वह कुछ समय पहले ही यहां रहने आया था।

    शुक्रवार की शाम को युवती का फंदे पर शव लटका मिला। जानकारी होने पर स्वजन मौके पर पहुंच गए। उन्होंने दूसरे समुदाय के युवक और उसके परिवार के लोगों पर बेटी को जान से मारने का आरोप लगाया। शाम को साढ़े सात बजे हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता वहां जुट गए। जिसके बाद दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। हंगामा और बवाल शुरू हो गया। बाजार के लोगों ने बवाल करने वालों पर फायरिंग करने का भी आरोप लगाया। जिससे बाजार में अफरातफरी और दहशत फैल गई। व्यापारियों ने दुकानों के शटर गिरा दिए। बवाल की जानकारी होने पर एसएसपी सुधीर कुमार सिंह, एसपी सिटी विकास कुमार समेत शहर के सभी थानों का फोर्स पहुंच गया। एसएसपी ने सुधीर सिंह ने बताया कि युवती की मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। युवती के स्वजन की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, बवाल करने वालों के खिलाफ दुकानदार यदि तहरीर देते हैं, कार्रवाई की जाएगी।