Whatsapp पर दोस्ती के बाद क्रिप्टो में ट्रेडिंग के नाम पर 12.29 लाख ठगे, टेलीग्राम पर ग्रुप से जोड़ UPI से कराया निवेश
महिला बन व्हॉट्सऐप पर दोस्ती के बाद साइबर अपराधियों ने शाहगंज के युवक को जाल में फंसाया क्रिप्टो करेंसी की ट्रेडिंग में निवेश पर मोटे मुनाफे का लालच देकर कई बार में 12.29 लाख रुपये जमा करवा लिए। रकम की निकासी का प्रयास करने पर शातिर बहाने बनाते रहे। शक होने पर पीड़ित ने साइबर थाना पुलिस को शिकायत की।

जागरण संवाददाता, आगरा। महिला बन व्हॉट्सऐप पर दोस्ती के बाद साइबर अपराधियों ने शाहगंज के युवक को जाल में फंसाया क्रिप्टो करेंसी की ट्रेडिंग में निवेश पर मोटे मुनाफे का लालच देकर कई बार में 12.29 लाख रुपये जमा करवा लिए। रकम की निकासी का प्रयास करने पर शातिर बहाने बनाते रहे। शक होने पर पीड़ित ने साइबर थाना पुलिस को शिकायत की। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश कर रही है।
शाहगंज के बालाजीपुरम के मनोज शर्मा ने पुलिस को बताया कि 26 अप्रैल को उनके मोबाइल पर अंजान नंबर से संदेश आया। संदेश भेजने वाले ने अपना नाम रितिका शर्मा बताया। थोड़ी बातचीत के बाद उसने अपना निजी नंबर दिया। बातचीत के दौरान क्रिप्टो करेंसी की ट्रेडिंग में मोटे मुनाफे का लालच दिया। टेलीग्राम पर जुड़ने को कहा।
टेलीग्राम खाता बनवा कर संजीव केबी मेंटर आईडी से जुड़वाया। लालच देकर निवेश के नाम पर कई बार में 12.29 लाख रुपये ले लिए। जब रकम वापस निकालने का प्रयास किया तो हर बार कोई न कोई बहाना बनाकर टाल दिया गया। अपराधी अभी भी संपर्क में हैं और निवेश करने का दबाव बना रहे हैं। पुलिस यूपीआई खातों और मोबाइल नंबरों के आधार पर जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।