Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Crime News: इंस्टाग्राम की 'गालीबाज' लड़कियां पहुंच गईं जेल, गांव वालों को धमकातीं थीं दोनों बहनें

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 04:18 PM (IST)

    पैसा कमाने और फॉलोअर्स बढ़ाने की चाहत में दो सगी बहनों समेत चार लोग गिरफ्तार हुए हैं। असमोली थाना पुलिस ने इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक और अश्लील भाषा का प्रयोग करते हुए रील बनाने वालों को पकड़ा है। गिरफ्तार किए गए लोग असमोली और अमरोहा जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया है।

    Hero Image
    इंस्टाग्राम पर रील बनाने वाली सगी बहनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

    जागरण संवाददाता, संभल। पैसा कमाने और फालाेअर्स बढ़ाने की चाहत ने दो सगी बहनों समेत चार को सलाखों में पहुंचा दिया। इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक और अश्लील भाषा का प्रयोग करते हुए रील बनाने वालों को असमोली थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जेल भेजी गई दो सगी बहनें असमोली थाना क्षेत्र की हैं जबकि एक युवती व युवक अमरोहा जिले के रहने वाले हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव वालों को धमकातीं थीं दोनों बहनें, देती मुकदमे की धमकी

    गांववासियों का कहना है कि इन युवतियों का परिवार पहले कमजोर स्थिति में था। पिता मेहनत-मजदूरी करके घर चलाते थे। लेकिन जब से दोनों बहनों ने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाना शुरू किया, वे धीरे-धीरे मशहूर होती चली गईं और कमाई भी शुरू हो गई। पैसे आते ही पिता ने मजदूरी छोड़ दी और अब दिन भर इधर-उधर बैठकर समय बिताते हैं।

    गांव वालों ने बना ली दूरी

    ग्रामीणों के अनुसार, जब कुछ लोगों ने गांव की मर्यादा का हवाला देकर इन वीडियो का विरोध किया तो दोनों बहनों ने उन्हें फर्जी मुकदमे में फंसाने और जेल भिजवाने की धमकी दे डाली। लड़कियां होने की वजह से लोग डर गए और बात करना तक बंद कर दिया। अधिकांश ग्रामीण अब इनसे दूरी बनाकर रखते हैं।

    हाल ही में जब एक रिश्तेदार ने भी उन्हें ऐसी वीडियो न बनाने की सलाह दी, तो उसके खिलाफ मारपीट और अभद्रता का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराने को थाने में तहरीर दी थी। हालांकि बाद में ग्रामीणों की मध्यस्थता से दोनों पक्षों में समझौता कराया गया।

    ये था मामला

    संभल के असमोली थाना क्षेत्र के ग्राम शहबाजपुर कला की दो सगी बहनें ‘महक परी 143’ नाम से इंस्टाग्राम चैनल संचालित कर रही थीं। दोनों युवतियां इंस्टाग्राम पर अश्लील इशारों, गाली-गलौज और अभद्र भाषा वाले वीडियो अपलोड कर रही थीं। दोनों इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर रील बनाती हैं। पिछले छह महीने में यह दोनों युवतियां 546 पोस्ट कर चुकी हैं। इन दोनों के 4.32 लाख फालोवर हैं। वहीं, ये खुद जिन 10 लोगों को फॉलो करती हैं, उनमें भी अश्लील कंटेंट ही परोसा जाता है।

    लोगों ने वीडियो देखे तो नाराजी व्यक्त की

    जब इन वीडियो को गांव के कुछ लोगों ने देखा तो उन्होंने नाराजगी जताते हुए गांव में चर्चा शुरू कर दी। ग्रामीणों ने बच्चों पर इसके दुष्प्रभाव को गंभीरता से लेते हुए थाना पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने संबंधित चैनल की गतिविधियों की जांच की। वीडियो की समीक्षा करने के बाद उन्हें अश्लील और भड़काऊ पाया गया। इसके बाद पुलिस ने वीडियो को पेन ड्राइव में सुरक्षित कर लिया और दोनों युवतियों के खिलाफ आइटी एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था।