Agra में देखने को मिला अनोखा प्रेम, नाग की मौत के बाद नागिन ने सिर पटक-पटक कर तोड़ा दम
आगरा में नाग-नागिन की मौत के बाद क्षेत्र के लोग सहमे हुए हैं। नाग की मौत के बाद नागिन उसकी तलाश कर रही थी। कुछ लोगों ने नाग को जहां जलाया था नागिन वहीं पहुंच गई और नाग की परिक्रमा लगाने के बाद उसने दम तोड़ दिया।

आगरा, जागरण टीम। आगरा में नाग-नागिन का अनोखा प्रेम देखने को मिला। फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिहरा गेट के पास फर्नीचर गोदाम में सात फीट लंबा सांप निकला था। इस सांप को कुछ लोगों ने मार दिया और उसे आंशिक रूप से जला दिया। ये नाग बताया गया था। रविवार रात में नागिन भी पहुंच गई।
नागिन ने सिर पटक कर तोड़ा दम
तिहरा गेट के पास जिस फर्नीचर गोदाम में नाग को मारा था, उसी स्थान के पास लोगों ने उसे जलाया था। नाग पूरी तरह नहीं जला था। प्रत्यक्षदर्शी मोहन सिंह व अन्य लोगों के मुताबिक नागिन भी नाग की तलाश करते हुए आ पहुंची। नागिन ने नाग की परिक्रमा लगाई और फन को कई बार जमीन पर पटक कर दम तोड़ दिया। नाग-नागिन की इस घटना से स्थानीय लोग सहमे हुए हैं। गांव में तरह-तरह की चर्चाएं भी हो रही हैं। वहीं लोगों ने नाग और नागिन का एक साथ अंतिम क्रिया-कर्म भी कर दिया।
ये भी पढ़ें...
Tajmahal में लड्डू गोपाल को नहीं मिली एंट्री, हिंदूवादी संगठन ने जताई नाराजगी
डिसक्लेमर
जागरण कभी भी अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देता है। 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न लोगों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।