Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाने में युवक की टांगें तोड़ीं: कभी सिंघम बने तो कभी गिड़गिड़ाए किरावली SO, पिता ने बनवाया वीडियाे; Inside Story

    Updated: Tue, 23 Dec 2025 11:28 AM (IST)

    आगरा के किरावली थाने में पूछताछ के लिए बुलाए गए एक युवक की टांगें तोड़ने के बाद एसओ और उनके सहयोगियों ने मामले को दबाने की कोशिश की। उन्होंने पीड़ित क ...और पढ़ें

    Hero Image

    पीड़ित युवक और इंसेट में पुलिसकर्मी।

    जागरण संवाददाता, आगरा। थाने में पूछताछ के लिए बुलाए गए एक युवक की टांगें तोड़ने के बाद एसओ किरावली और उनके सहयोगी इस मामले को निपटाने में लग गए। बिना अधिकारियों को जानकारी दिए उन्होंने पहले पीड़ित के पिता को धमकाया, फिर रुपये का प्रलोभन भी दिया। इतना ही नहीं, पीड़ित के पिता का वीडियो भी बनाया गया, जिसमें उनसे कहलवाया गया कि उनका बेटा राजू फिसलकर गिर गया था। 24 घंटे बाद यह मामला अधिकारियों तक पहुंच गया। इसके बाद एसओ समेत अन्य पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    24 घंटे तक अधिकारियों को भी नहीं दी जानकारी, सेटिंग में लगे रहे


    थाने में थर्ड डिग्री का शिकार बने कराहरा निवासी राजू पंडित के पिता राधेश्याम पंडित इस घटना से आहत हैं। सोमवार रात आठ बजे वे परिवार के लोगों के साथ किरावली हास्पिटल के बाहर खड़े थे। पुलिस की करतूत बताते हुए उनकी आंखों में पानी भर गया। उन्होंने बताया कि रविवार रात को वे थाने पर ही थे। रात 10 बजे पुलिसकर्मी उनके बेटे राजू को हास्पिटल ले जा रहे थे। तब एसओ ने उन्हें परिवार के ही एक व्यक्ति के साथ गाड़ी से घर भेज दिया। उन्‍होंने कहा कि राजू के पैर में मामूली चोट लगी है। ड्रेसिंग करके उसे घर भिजवा देंगे। उन्‍होंने पिता से परेशान न होने का आग्रह किया।

    पीड़ित के पिता से वीडियो में कहलवाया कि फिसलकर गिरने से लगी चोट


    पुलिस ने राधेश्याम के भाई सीताराम को सिपाही की गाड़ी से घर भिजवाया। सुबह जानकारी हुई कि राजू के दोनों पैरों में फ्रैक्चर है, तब उसके पिता हास्पिटल पहुंचे। वहां पहले से पुलिसकर्मी बैठे हुए थे। एसओ नीरज कुमार वहां पहुंच गए। आरोप है कि उन्होंने पहले राजू के पिता को धमकाया और कहा कि अगर उन्‍होंने किसी को इसके बारे में बताया तो हत्या के केस में बेटे को जेल भेज देंगे। इसके बाद उन्होंने यह भी किवे राजू का पूरा इलाज करा रहे हैं। इसके अलावा उन्‍होंने रुपये देने का लालच भी दिया।राधेश्याम का कहना है कि उनकी जेब में 10 हजार रुपये डालने की कोशिश की गई।

    गलती मानकर माफ करने का भी किया आग्रह


    एसओ ने इस मामले में अपनी गलती मानते हुए राजू के पिता से माफ करने का भी आग्रह किया। इस दौरान राधेश्‍याम को डराकर उनका वीडियो भी बनाया गया। इसमें उनसे कहलवाया कि राजू फिसलकर गिर गया था, जिससे उसके पैरों में चोट लग गई है। 24 घंटे तक पुलिस इस मामले को दबाने में सफल रही, लेकिन इसके बाद मामला खुल गया।



    यह भी पढ़ें- Police Station पर तोड़ दिए युवक के दोनों पैर, पूछताछ के लिए थाने पर बुलाकर दी थर्ड डिग्री; मारते मारते टूट गए पांच डंडे फिर छोड़ भागे अस्पताल में


    केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने किया अधिकारियों को फोन


    केंद्रीय पंचायती राज राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने बताया कि पीड़ित परिवार सोमवार को उनसे मिला था। उन्होंने पुलिस आयुक्त दीपक कुमार को कॉल कर मामले की जांच करने को कहा था। इसके बाद अधिकारी सक्रिय हुए और डीसीपी के मौके पर पहुंचने के बाद कार्रवाई हुई।


    19 दिसंबर को भाई को बुलाया था

    किरावली पुलिस बिना किसी ठोस साक्ष्य के राजू के परिवार पर हत्या का शक जता रही थी। इससे पहले भी राजू को पूछताछ के लिए कई बार थाने बुलाया गया था। हर बार उस पर दबाव बनाया गया। उसके बड़े भाई सत्यप्रकाश ने बताया कि 19 दिसंबर को उन्हें भी थाने बुलाया गया था। यहां पुलिसकर्मियों ने पूछताछ के नाम पर उनसे अभद्रता की थी।