Updated: Thu, 04 Sep 2025 03:09 PM (IST)
युवक ने नाम बदलकर युवती को प्रेमजाल में फांस लिया। इसके बाद उसके साथ पांच बार शरीरिक संबंध बनाए। आरोपित के मोबाइल पर दोस्त का फोन आने पर युवती के सामन ...और पढ़ें
जागरण संवाददाता, आगरा। युवक ने नाम बदलकर युवती को प्रेमजाल में फांस लिया। इसके बाद उसके साथ पांच बार शरीरिक संबंध बनाए। आरोपित के मोबाइल पर दोस्त का फोन आने पर युवती के सामने उसकी सच्चाई आ गई। युवती की ओर से दुष्कर्म का मामला दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
शाहगंज इंस्पेक्टर बिरेश पाल गिरि ने बताया कि दो सितंबर को बीए फाइनल ईयर की छात्रा ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। युवती का आरोप है कि तनु विहार कालोनी मुल्ला की प्याऊ मलपुरा में रहने वाले समीम खान ने अपना नाम संजय बताकर दोस्ती की। उसके साथ उसने पांच बार शारीरिक संबंध बनाए।
युवती को लेकर आरोपित एक होटल में गया था। वह कमरे में अपना मोबाइल छोड़ गया। इस बीच उसके दोस्त का फोन आने पर युवती ने रिसीव किया तब उसे युवक की सच्चाई पता चली। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपित को बुधवार को टाटा गेट के पास से गिरफ्तार किया गया है। जांच के दौरान एससी-एसटी एक्ट के साथ ही अन्य धाराओं को बढ़ाया जा रहा है। आरोपित को न्यायालय से जेल भेज दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।