Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्लाट पर कब्जे की शिकायत करते-करते थक गए 70 वर्षीय थान सिंह, कलेक्ट्रेट में उठाया ऐसा कदम कि दौड़े-दौड़े आए पुलिसवाले

    Updated: Sat, 25 Jan 2025 01:38 PM (IST)

    Agra News एक 70 वर्षीय बुजुर्ग ने दबंगों द्वारा अपने प्लाट पर कब्जा किए जाने से परेशान होकर जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया। बुजुर्ग ने केरोसिन डालकर खुद को आग लगाने की कोशिश की लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें बचा लिया। बुजुर्ग ने बताया कि उसने अपनी पत्नी के नाम से एक प्लाट खरीदा था लेकिन कुछ दबंगों ने उस पर कब्जा कर लिया है।

    Hero Image
    Agra News: कलेक्ट्रेट परिसर में आत्मदाह का प्रयास करने वाले थान सिंह।

    जागरण संवाददाता,आगरा। Agra News: दबंगों द्वारा प्लाट पर कब्जे की शिकायत करते-करते 70 वर्षीय बुजुर्ग का सब्र का बांध टूट गया। शनिवार को बुजुर्ग ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। सही समय पर डीसीपी कार्यालय पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें बचाया और जिलाधिकारी से मुलाकात करवाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डौकी, नदौता के रहने वाले 70 वर्षीय थान सिंह ने बताया कि वो मजदूर हैं। उन्होंने अपनी पत्नी रामवती के नाम से अजय पचौरी से कलाल खेरिया मोहिनी विहार में प्लाट खरीदा था। 2012 से वो प्लाट की बाउंड्रीवॉल करवा कर गेट लगवा चुके हैं। दबंग भूमाफिया मोहिनी विहार के भूरा यादव, शिवचरण, गौरी शंकर, लोटन ने प्लाट का ताला तोड़कर कब्जा कर लिया है।

    वो स्थानीय पुलिस, आला अधिकारी, समाधान दिवस सभी जगह शिकायत कर चुके हैं। अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। परेशान होकर वो जिलाधिकारी कार्यालय आत्मदाह करने आए थे। उन्हें उम्मीद थी कि उनकी मौत के बाद शायद उनके प्लाट से कब्जा हटवाकर उनकी पत्नी और बच्चों को मिल जाएगा।

    शिकायत लेकर आए थान सिंह।

    शिकायती पत्रों की प्रतियां आसामान में उछाल दीं

    शनिवार दोपहर 12 बजे के करीब थान सिंह ने जिलाधिकारी कार्यालय के गेट पर अपने शिकायतीपत्रों की प्रतियां आसमान में उछाल दी। इसके बाद झोले से गैलन में भरा केरोसीन निकाल कर अपने ऊपर डाल लिया। वो माचिस जलाने ही वाले थे कि तभी डीसीपी कार्यालय पर तैनात पुलिसकर्मी दौड़ते हुए मौके पर आ गए।पुलिसकर्मियों द्वारा पकड़े जाने पर बुजुर्ग थान सिंह काफी देर रोता रहा।

    पुलिसकर्मियों ने बात सुनकर बुजुर्ग थान सिंह को जिलाधिकारी कार्यालय भेजा

    पुलिसकर्मियों ने उसकी बात सुनी और फिर जिलाधिकारी कार्यालय पर शिकायत लेकर भेजा। अधिकारियों द्वारा शिकायत सुनने के बाद पुलिसकर्मियों ने बुजुर्ग को उसके घर पहुंचवाया। आत्मदाह के प्रयास का वीडियो सामने आया है। 

    शराब की दुकानें आज रहेंगी बंद

    गणतंत्र दिवस के मौके पर रविवार को जिले की सभी देशी-विदेशी शराब व भांग की दुकानें बंद रहेंगी। डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने बताया कि आबकारी विभाग के अधिकारियों को निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। दुकान खुलने पर संबंधित निरीक्षक को दोषी मानते हुए कार्रवाई की जाएगी।

    ये भी पढ़ेंः गर्लफ्रेंड सना रानी के प्यार में PAK पहुंचा बादल, अपने माता-पिता से बोला- 'इस्लाम कबूला, अब कभी नहीं आऊंगा'

    ये भी पढ़ेंः हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारों से गूंजा संभल का शाही जामा मस्जिद क्षेत्र... नमाजियों ने दिया राष्ट्रीय एकता व भाईचारे का संदेश