Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    17 हस्तियों को मिलेगा ब्रज रत्‍‌न अवार्ड

    By Edited By:
    Updated: Thu, 24 Nov 2016 07:03 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, आगरा: देश और विदेश में ब्रज का नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज कराने वाली हस्तियों के ल ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, आगरा: देश और विदेश में ब्रज का नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज कराने वाली हस्तियों के लिए रविवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। इंक्रीडेबल इंडिया फाउंडेशन ऐसी हस्तियों को ब्रज रत्‍‌न अवार्ड से नवाजेगा। इसके लिए समिति ने 17 विभूतियों को चुन लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को होटल भावना क्लार्क में नामों की घोषणा के साथ ही ट्रॉफी का अनावरण किया गया। कार्यक्रम संयोजक ब्रजेश शर्मा और एग्जीक्यूटिव प्रेसीडेंट मधुसूदन भट्ट ने बताया कि 176 हस्तियों के नाम नॉमीनेशन में थे। इसमें से समिति ने 17 लोगों के नाम चयन किए हैं। सम्मान पाने वाली हस्तियों में काव्य, शिक्षा, संगीत, नृत्य, धर्म, फिल्म, टीवी आदि जगत के लोग हैं, जो वर्तमान में अपने-अपने क्षेत्र में परचम लहरा रहे हैं। 27 नवंबर को होटल रमाडा प्लाजा में होने वाले सम्मान समारोह में ब्रज की पारंपरिक लोक कला देखने को मिलेगी। इस मौके पर कवि प्रो. सोम ठाकुर, अश्वनी शर्मा, राजेश गर्ग, भगत सिंह बघेल, आरएम कपूर, अभिषेक गुप्ता, मनोज अग्रवाल, डॉ. सुरेंद्र सिंह, हर्ष भास्कर, अजय शर्मा, मुकुल जैन, मयंक अग्रवाल, अमित खत्री, अशोक चौबे आदि मौजूद थे।

    -----

    इनको मिलेगा सम्मान

    अनिल शर्मा, सुरेंद्र भाटिया, रंजीत सामा, डॉ. राधेश्याम पारिक, अरविंद महाराज, जगवीर सिंह, जीतू शिवहरे, मालती चाहर, अलका नुपूर, डॉ. सत्यभान शर्मा, करतार सिंह, ललित राजौरा, स्पर्श श्रीवास्तव, गरिमा सारस्वत, डॉ. पूर्णिमा शर्मा, शिव शंकर मुखर्जी, पल्लवी फौजदार आदि सम्मान पाने वालों में सम्मलित हैं।