Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra News: मकान मालिक ने 15 वर्ष की लड़की से किया दुष्कर्म, अश्लील फोटो खींचकर छोटी बहनों को लाने का बनाया दबाव

    Updated: Wed, 30 Oct 2024 10:59 AM (IST)

    Agra News Update आगरा में एक मकान मालिक ने 15 साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील तस्वीरें खींच लीं। आरोपी ने किशोरी को धमकाया कि अगर उस ...और पढ़ें

    Hero Image
    Agra News: खबर में प्रतीकात्मक फोटो का उपयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, आगरा। पंद्रह वर्षीय किशोरी को मकान मालिक ने अपनी हवस का शिकार बना डाला। घटना के बाद किशोरी की अश्लील फोटो प्रसारित करने की धमकी देकर छोटी बहनों के साथ भी यही कृत्य करने के लिए बुलाने का दबाव बनाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किशोरी ने स्वजन से जिद कर मकान खाली कर दिया। आरोपित अपनी पत्नी की मदद से किशोरी को संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। किशोरी की शिकायत पर मां ने दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया है।

    थाना ट्रांसयमुना क्षेत्र मे एक परिवार किराए के मकान में रहता है। महिला फुटपाथ पर चप्पल बेचने का काम करती है और उसका पति एक प्राइवेट स्कूल की बस में कंडक्टर की नौकरी करता है।

    किराए पर रहता था परिवार

    महिला अपने बच्चों के साथ काफी समय से रवि उर्फ हुकुम सिंह के मकान में किराए पर रह रहे थे। पीड़िता की मां ने बताया कि 16 सितंबर को वो दोनों पति-पत्नी अपने काम पर गए हुए थे। उस समय उनकी पंद्रह वर्षीय किशोरी अपने भाई बहनों के साथ घर पर मौजूद थी।

    मकान मालिक रवि की नीयत बिगड़ गई। बहाने से किशोरी को अपने कमरे में बुलाया। डरा−धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके अश्लील फोटो खींच लिए। इसके बाद किसी से शिकायत करने पर उसकी छोटी बहनों के साथ भी ऐसा ही करने की धमकी दी। इसके बाद फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर छोटी बहनों को लाने का दबाव बनाने लगा।

    प्रतीकात्मक फोटो।

    डर के कारण किशाेरी ने नहीं बताया

    डर की वजह से किशोरी ने घटना के बारे में अपने माता-पिता को कुछ नहीं बताया और किराए के दूसरे मकान में चलकर रहने की जिद करने लगी। किशोरी की जिद पर माता-पिता दूसरे मकान में रहने चले गए।

    मकान बदलने पर भी नहीं माना आरोपित

    मकान बदलने के बाद भी आरोपी रवि और उसकी पत्नी किशोरी को घर बुलाने की जिद करने लगे, लेकिन किशोरी नहीं गई और काफी परेशान रहने लगी। 15 वर्षीय बेटी को अवसाद में देख मां ने इसका कारण पूछा तो उसने रोते हुए पूरी घटना से मां को अवगत कराया। 

    ये भी पढ़ेंः Meerut News: सिर में लगी मिट्टी से हुआ हत्या का पर्दाफाश, महिला से अवैध संबंधों में पति और जेठ ने मिलकर युवक को मार डाला

    ये भी पढ़ेंः UP News: त्योहार पर मिलावटी शराब बेचना पड़ा भारी, डीएम उमेश मिश्रा के आदेश के बाद मॉडल शॉप सील

    घटना के बाद मां ने पुलिस को दी तहरीर

    जानकारी के बाद किशोरी की मां ने आरोपित रवि और उसकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। पुलिस ने पीड़ित लड़की का मेडिकल कराया है।