हरीपर्वत और सेंट जोंस पर ट्रैफिक का नया प्रयोग
जागरण संवाददाता, आगरा: हरीपर्वत और सेंट जोंस चौराहे पर ट्रैफिक का नो वेटिंग जोन बनाने के लिए ट्रैफिक
जागरण संवाददाता, आगरा: हरीपर्वत और सेंट जोंस चौराहे पर ट्रैफिक का नो वेटिंग जोन बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने रविवार को नया प्रयोग किया। हरीपर्वत चौराहे को बंद करके मदिया कटरा और संजय प्लेस आने-जाने वाले वाहनों को स्पीड कलर लैब तथा सेंट जोंस चौराहे से यू टर्न देकर निकाला। इस दौरान ट्रैफिक सिगनल को बंद कर एमजी रोड पर ट्रैफिक को लगातार चलाया। इस प्लान की सोमवार को अग्निपरीक्षा होगी। आशंका है कि यह व्यवस्था को बिगाड़ सकती है।
हरीपर्वत पर चार दिशाओं मदिया कटरा, संजय प्लेस, दीवानी तथा सेंट जोंस की ओर से ट्रैफिक आता है। मदिया कटरा की तरफ से आने वाले वाहन संजय प्लेस, स्पीड कलर लैब तथा सेंट जोंस चौराहे की ओर जाते हैं। इसी तरह संजय प्लेस से आने वाले वाहन मदिया कटरा, दीवानी चौराहे तथा सेंट जोंस चौराहे की ओर जाते हैं।
ट्रैफिक पुलिस ने रविवार को नया प्रयोग किया है। चौराहे पर अस्थायी बैरियर लगाकर बंद कर दिया। मदिया कटरा से संजय प्लेस तथा सेंट जोंस चौराहे की ओर जाने वाले वाहनों को स्पीड कलर लैब से यू-टर्न देकर निकाला गया। इसी तरह संजय प्लेस से मदिया कटरा की ओर जाने वाले वाहनों को सेंट जोंस चौराहे से यू टर्न देकर निकाला। ट्रैफिक पुलिस ने मैन्युअल तरीके से चौराहों को चलाया।
यह है योजना
- हरीपर्वत तथा सेंट जोंस चौराहे पर लाल बत्ती होने से 90 सेकेंड तक ट्रैफिक रुका रहता है।
- इससे एमजी रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। लगातार ट्रैफिक चलने से चौराहे पर वाहनों का दबाव कम होगा।
- यू टर्न लेकर आने पर वाहन 90 की जगह 30 सेकेंड में ही अपने गंतव्य पर जा सकेंगे।
- चौराहे पर लाल बत्ती बंद करके उसे ट्रैफिक पुलिस द्वारा मैन्युअल चलाया जाएगा। इससे वाहनों का दबाव बढ़ता है, तो उसे कुछ देर के लिए रोका जा सकेगा।
यह आएंगी दिक्कत
- चौराहा बंद करने के बाद यू टर्न में छोटे वाहनों को समस्या नहीं आएगी। बस या बड़े स्कूली वाहनों के यू टर्न लेने के दौरान एमजी रोड पर दोनों ओर का ट्रैफिक जाम होगा।
- इस दौरान जाम में फंसने पर वाहन चालकों का समय बर्बाद होगा।
- मदिया कटरा से सेंट जोंस जाने वाले वाहनों को स्पीड कलर लैब से यू टर्न लेने पर लंबी दूरी तय करनी होगी।
- रविवार को एमजी रोड पर वाहनों का दबाव कम होता है, इसलिए काफी हद तक जाम नहीं लगा। सोमवार को स्कूल और कॉलेज खुलने पर प्रयोग की असली परीक्षा होगी।
नालबंद पर सफल नहीं रहा प्रयोग
ट्रैफिक पुलिस ने नालबंद चौराहे को बंद करके वनवे व्यवस्था का प्रयोग किया है। इसमें आगरा कॉलेज तथा नाई की मंडी से आने वाले वाहन नालबंद चौराहे की जगह सुभाष पार्क होकर निकाले जा रहे हैं। सुभाष पार्क तिराहे पर कट छोटा होने के कारण यहां अक्सर वाहनों की लंबी कतार लगने से जाम की स्थिति रहती है।
--
'हरीपर्वत और सेंट जोंस चौराहे पर यह प्रयोग रविवार से दो दिन के लिए किया गया है। सफल न होने पर चौराहे पर ट्रैफिक व्यवस्था पूर्ववत रखी जाएगी।'
राजेश कुमार सिंह, एसपी ट्रैफिक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।