Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवैध मतांतरण गिरोह के सरगना अब्दुल रहमान की 10 द‍िन की पुल‍िस र‍िमांड मंजूर, द‍िल्‍ली से हुई थी ग‍िरफ्तारी

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 07:25 PM (IST)

    Operation Asmita अवैध मतांतरण गिरोह के सरगना अब्दुल रहमान को दिल्ली से गिरफ्तार कर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां उसे 2 अगस्त तक रिमांड पर भेज दिया गया। एनआईए भी मामले की जांच में जुट गई है। अब्दुल रहमान के घर से एक युवती को बरामद किया गया है जिसने उस पर जबरन निकाह कराने का आरोप लगाया है।

    Hero Image
    अवैध मतांतरण गिरोह का सरगना अब्दुल रहमान।- सोर्स- पुल‍िस

    जागरण संवाददाता, आगरा। अवैध मतांतरण गिरोह का सरगना अब्दुल रहमान अब 10 दिन पुलिस की रिमांड पर रहेगा। दिल्ली से गिरफ्तारी के बाद मंगलवार दोपहर पुलिस ने उसे सीजेएम कोर्ट में पेश किया।कोर्ट ने दो अगस्त तक उसकी पुलिस कस्टडी रिमांड स्वीकृत कर दी है। कई राज्यों में फैले नेटवर्क और विदेशी फंडिंग का मामला देखते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) की टीम भी सोमवार रात को पहुंच गई। एनआइए आरोपितों से पूछताछ कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सदर क्षेत्र के जूता कारोबारी की दो बेटियों के अपहरण की जांच कर रही पुलिस ने शनिवार को अवैध मतांतरण गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया था। गोवा से गिरफ्तार आयशा (पूर्व का नाम एसबी कृष्णा) से पूछताछ में अब्दुल रहमान का नाम सामने आया। पुलिस ने कोर्ट से वारंट लेकर सोमवार को अब्दुल रहमान के सीलमपुरी स्थित मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र मुस्तफाबाद में अब्दुल रहमान के घर छापा मारा। आरोपित को गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस ने उसके घर से रोहतक की एक युवती को भी बरामद किया।

    सांपला थाने में युवती के स्वजन ने 12 नवंबर 2024 को युवती की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। अब्दुल रहमान के घर से बड़ी संख्या में मतांतरण से संबंधित पुस्तके व इस्लाम से संबंधित साहित्य बरामद हुआ। बड़ी संख्या में मिली पुस्तकों को पुलिस कार में भरकर लाई। अब्दुल रहमान ने वर्ष 1990 में मतांतरण किया था। वह मूलरूप से फिरोजाबाद में रजावली के रामगढ़ गांव का रहने वाला है। मतांतरण से पहले उसका नाम महेंद्र पाल सिंह था। पुलिस ने अब्दुल रहमान को गड़ी सुरक्षा में मंगलवार दोपहर तीन बजे सीजेएम कोर्ट में पेश किया।

    विवेचक ने कोर्ट में पुलिस कस्टडी रिमांड को प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने बताया कि कोर्ट ने दो अगस्त तक की पुलिस कस्टडी रिमांड स्वीकृत कर दी। अब्दुल रहमान के घर से बरामद युवती ने पुलिस को दिए बयानों में कहा कि अब्दुल रहमान ने अपने घर उसका जबरन निकाह कराया था। राजस्थान से काजी निकाह कराने आया था।

    पुलिस ने युवती के कोर्ट में बयान दर्ज कराए। इसके बाद उसे स्वजन के सिपुर्द कर दिया। काजी से पूछताछ के लिए एक टीम राजस्थान में भेजी गई है। अब्दुल रहमान से पूछताछ कर उसके बैंक खातों, फंडिंग करने वालों और उसके नेटवर्क के बारे में जानकारी की जाएगी। उसके मोबाइल की भी जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- आगरा मतांतरण केस: अब्दुल रहमान ने पूछताछ में किए कई खुलासे, मौलाना कलीम का है शागिर्द