Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गला काटा, टखने काटे...राजस्थान में चांदी की पायल के लिए महिला की बेरहमी से हत्या

    Updated: Tue, 22 Apr 2025 06:29 AM (IST)

    राजस्थान के सवाई माधोपुर में एक महिला की हत्या कर दी गई। उसका गला रेता गया और टखने काट दिए गए जिससे उसके पैरों की दो किलो वजनी चांदी की पायल लूटी जा सके। घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया और लोगों ने शव सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीण 24 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं।

    Hero Image
    पुलिस का कहना है कि उन्हें जांच के लिए कम से कम तीन दिन चाहिए। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में रविवार सुबह एक महिला का शव खेत में मिला। उसका गला कटा हुआ था और उसके दोनों टखने शरीर से अलग हो गए थे। शव के कटे हुए हिस्से पास के तालाब में मिले। हत्या का कारण कथित तौर पर महिला के पैरों में पहने गए दो मोटे चांदी के पायल या कड़ा थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो किलो चांदी की पायल के लिए हत्या

    पुलिस ने बताया कि 50 वर्षीय महिला ने पैरों में दो किलो चांदी की पायल पहन रखी थी, जिसे आरोपी लूटकर भाग गए। रविवार सुबह उर्मिला मीना लकड़ी काटने के लिए खेत पर गई थी। सुबह 11 बजे तक वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। खेत में उसका शव मिलने पर परिजनों ने बामनवास थाने में सूचना दी।

    गांव में विरोध, शव रखकर सड़क जाम

    हत्या के बाद गांव में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया और ग्रामीणों ने महिला का शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने 24 घंटे के भीतर हत्या के पीछे के लोगों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने ग्रामीणों व परिजनों को सड़क जाम हटाने के लिए मनाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे।

    ग्रामीणों की 24 घंटे में गिरफ्तारी की मांग

    पुलिस का कहना है कि उन्हें जांच के लिए कम से कम तीन दिन चाहिए, जबकि ग्रामीणों की मांग है कि आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया जाए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, वे सड़क से नहीं हटेंगे।

    यह भी पढ़ें: घरेलू स्टील उद्योग को राहत देने के लिए 12% सेफगार्ड ड्यूटी लागू, न्यूनतम CIF मूल्य से कम दर पर लाए जाएंगे