Ghaziabad News: हरनंदीपुरम टाउनशिप योजना के विरोध में उतरे किसान, 15 जून को करेंगे पंचायत
गाजियाबाद के नंगला फिरोज मोहनपुर में हरनंदीपुरम टाउनशिप योजना के विरोध में किसानों की पंचायत हुई। किसानों ने आरोप लगाया कि विकास के नाम पर उनकी जमीन स ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। हरनंदीपुरम टाउनशिप योजना को लेकर स्थानीय गांव के किसानों ने नंगला फिरोज मोहनपुर स्थित शिव मंदिर परिसर में पंचायत की, जिसमें नंगला मोहनपुर, चंपत नगर, भनेड़ा खुर्द, मथुरापुर, शमशेर गांव के किसानों ने टाउनशिप का विरोध किया।
उन्होंने कहा कि किसानों से विकास के नाम पर औने-पौने दाम पर जमीन हड़प कर बिल्डरों को ऊंचे दाम में बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहा है। पंचायत में निर्णय लिया गया कि आगामी 15 जून को होने वाली पंचायत में आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।
पंचायत की अध्यक्षता धर्मवीर चौधरी ने की। इस मौके पर अमित प्रधान, ओमपाल शर्मा, बिजेंद्र चौधरी, दक्ष नागर, अजय चौधरी, चौधरी इंद्रपाल, मंतराम नागर, रणवीर, सतपाल, सतीश चौधरी, महेश शर्मा, देवेंद्र चौधरी व सचिन आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें-
Harnandipuram Scheme: गाजियाबाद में घर बसाने का सुनहरा मौका, जल्द आ रही GDA की नई हाउसिंग स्कीम
उधर, सीएम ग्रिड योजना के तहत मोहन नगर जोन में 40.14 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। मंगलवार को अर्बन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एजेंसी (यूरिडा) की टीम ने निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। यूरिडा नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश के अंतर्गत कार्य करने वाली एजेंसी है। यूरिडा के डिप्टी सीईओ एके श्रीवास्तव और इंजीनियर अग्रिम गुप्ता व अद्वित निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीईओ ने कार्य की गति धीमी बताई और संबंधित निर्माण विभाग के अधिकारियों व ठेकेदार को तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए। यूरिडा की टीम ने पहले मोहन नगर बस स्टैंड से हिंडन एयर फोर्स स्टेशन तक और फिर शेषनाग द्वार से एलिवेटेड रोड तक के चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। स्ट्रीट पोल का कार्य प्रगति पर मिला। यूरिडा की टीम ने मौके पर विकास कार्यों की गुणवत्ता की भी देखी। इस दौरार नगर निगम के मुख्य अभियंता एनके चौधरी मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।