पुणे में तेज रफ्तार का कहर, मेट्रो पिलर से टकराई कार; दो भाइयों की दर्दनाक मौत
पुणे में सुबह करीब 5 बजे बंड गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास एक तेज रफ्तार कार पिलर से टकरा गई। इस हादसे में दो चचेरे भाइयों, यश भंडारी और ऋतिक भंडारी की मौत हो गई, जबकि कुशवंत टेकवानी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस को कार में शराब की बोतलें मिली हैं, और आशंका है कि चालक नशे में था।
By Prince Gourh Sun, 02 Nov 2025 06:20 PM (IST)

-1762087817842.jpg)