Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Wimbledon 2025: जोकोविच का मुकाबला देखने विंबलडन पहुंचे विराट और अनुष्का, फेडरर भी रहे मौजूद

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 10:33 AM (IST)

    Wimbledon 2025 News विंबलडन 2025 के सेंटर कोर्ट पर एक खास नजारा देखने को मिला जब टेनिस के दिग्गज नोवाक जोकोविच का मुकाबला देखने भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली (Virat Anushka) और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा पहुंचे। इस मौके पर कई और खेल दिग्गज भी मौजूद रहे जिनमें इंग्लैंड के क्रिकेटर जो रूट और तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भी शामिल थे।

    Hero Image
    Wimbledon 2025: विंबलडन पहुंचे विराट और अनुष्का

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विंबलडन 2025 के सेंटर कोर्ट पर एक खास नजारा देखने को मिला, जब टेनिस के दिग्गज नोवाक जोकोविच का मुकाबला देखने भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा पहुंचे। इस मौके पर कई और खेल दिग्गज भी मौजूद रहे, जिनमें इंग्लैंड के क्रिकेटर जो रूट और तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भी शामिल थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Wimbledon 2025: विंबलडन पहुंचे विराट और अनुष्का

    दरअसल, नोवाक जोकोविच ने चौथे राउंड के इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनौर को हराकर शानदार वापसी की। पहला सेट 1-6 से हारने के बाद जोकोविच ने तीनों अगली सेट 6-4, 6-4, 6-4 से जीते हुए मैच अपने नाम किया और टूर्नामेंट में आगे बढ़े।

    इस रोमांचक मुकाबले के बाद विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर जोकोविच की तारीफ करते हुए लिखा,

    “क्या शानदार मैच था! ये तो बस जोकोविच का सामान्य दिन था — एक ग्लैडिएटर की तरह!। कोहली ने इस दौरान जोकोविच के ऑफिशियल अकाउंट @djokernole को भी टैग किया।

    कोहली के अलावा ये दिग्गज भी थे स्टेडियम में मौजूद

    इस यादगार मुकाबले को देखने के लिए टेनिस जगत के लीजेंड रोजर फेडरर भी स्टेडियम में मौजूद थे। मैच के बाद जोकोविच ने फेडरर की तारीफ करते हुए उन्हें एक "महान चैंपियन" बताया और विंबलडन में उनके रिकॉर्ड को ऐतिहासिक बताया।

    यह भी पढ़ें: Wimbledon 2025: अलकराज का विजयी अभियान जारी, आंद्रे रुबलेव को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

    अपनी जीत के बाद, जोकोविच ने फेडरर की तारीफ की और उन्हें एक बड़ा चैंपियन कहा। जोकोविच ने मैच के बाद इंटरव्यू में कहा,

    "मेरा मतलब है, यह शायद पहली बार है जब वह वास्तव में मुझे देख रहे हैं और मैंने मैच जीत लिया। मैं पिछली जोड़ी हार गया था, इसलिए उस अभिशाप को तोड़ना अच्छा था। रोजर का यहां होना शानदार है, एक बहुत बड़ा चैंपियन, एक ऐसा व्यक्ति जिसकी मैंने गहराई से प्रशंसा और सम्मान किया है।"

    उन्होंने कहा,

    "हमने इतने सालों तक मंच साझा किया है, और उसे अपने पसंदीदा टूर्नामेंट में और इस सेटिंग में वापस लाना अद्भुत है। वह अब तक यहां सबसे सफल खिलाड़ी है-बिना किसी सवाल के।"

    comedy show banner
    comedy show banner