Wimbledon 2025: अलकराज का विजयी अभियान जारी, आंद्रे रुबलेव को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
कार्लोस अलकराज ने विंबलडन 2025 में विजयी अभियान जारी रखते हुए रूस के आंद्रे रुबलेव को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरी वरीयता प्राप्त अलकराज ने 6-7(5) 6-3 6-4 6-4 से जीत दर्ज करते हुए लगातार तीसरे विंबलडन खिताब की ओर कदम बढ़ाए। पहले तीन दौर में थोड़ा संघर्ष करने के बाद अलकराज ने रविवार रात सेंटर कोर्ट पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

लंदन, रायटर : गत चैंपियन कार्लोस अलकराज ने विंबलडन 2025 में विजयी अभियान जारी रखते हुए रूस के आंद्रे रुबलेव को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरी वरीयता प्राप्त अलकराज ने 6-7(5), 6-3, 6-4, 6-4 से जीत दर्ज करते हुए लगातार तीसरे विंबलडन खिताब की ओर कदम बढ़ाए। पहले तीन दौर में थोड़ा संघर्ष करने के बाद अलकराज ने रविवार रात सेंटर कोर्ट पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
अलकराज ने वापसी की
रुबलेव ने शुरुआत में जबरदस्त आक्रामकता दिखाई और पहले सेट में 4-1 की बढ़त बना ली थी। हालांकि, अलकराज ने वापसी करते हुए सेट को टाईब्रेक तक पहुंचाया, लेकिन रुबलेव ने उसे 7-6(5) से जीत लिया। इसके बाद स्पेनिश स्टार ने संयम और रणनीति के साथ खेलते हुए दूसरा सेट जीत लिया। तीसरे सेट में भी उन्होंने रुबलेव के शुरुआती ब्रेक पाइंट्स को बचाकर अहम समय पर सर्विस तोड़ी और 2-1 की बढ़त बना ली।
चौथे सेट में स्पेनिश खिलाड़ी पूरी तरह हावी नजर आए। उन्होंने एक बार सर्विस ब्रेक कर 22वीं लगातार जीत हासिल की। मैच के बाद अलकराज ने कहा, आंद्रे सबसे ताकतवर खिलाडि़यों में से एक हैं। वह हर पाइंट पर आपको आपकी सीमाओं तक ले जाते हैं। मैं अपनी चालाकी और रणनीति से बहुत खुश हूं।
नोरी ने जिंदा रखीं ब्रिटेन की उम्मीदें
पुरुष सिंगल्स में कैमरन नोरी ने चिली के निकोलस जैरी को 6-3, 7-6 (4), 6-7(7), 6-7 (5), 6-3 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई। इस मुकाबले में नोरी ने कुल 46 ऐस लगाए। नोरी 2022 में सेमीफाइनल में पहुंचे थे और अब उनका सामना अलकराज से होगा। महिला वर्ग में 37 वर्षीय जर्मनी की लौरा सिगेमुंड ने पहली बार आल इंग्लैंड क्लब पर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
सिगेमुंड इस वर्ष विंबलडन खेलने वालीं सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। उन्होंने रविवार रात को प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना की लकी लूजर सोलाना सिएरा को 6-3 6-2 से हराया। सिएरा ओपन युग में अंतिम 16 में पहुंचने वाली पहली लकी लूजर थीं।
लकी लूजर उन प्लेयर्स को कहा जाता है, जो क्वालीफायर में हार के बाद किसी खिलाड़ी के चोटिल होने या हटने के कारण मुख्य ड्रा में जगह बनाते हैं। वहीं अन्य मुकाबले में रूस की अनास्तासिया पाव्ल्युचेंकोवा ने गैरवरीय ब्रिटिश खिलाड़ी सोनाय कार्टेल को हराया। पाव्ल्युचेंकोवा ने यह मैच 7-6(3) 6-4 से अपने नाम किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।