Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Serena Williams ने दूसरी बेटी को दिया जन्म, सोशल मीडिया पर शेयर की खूबसूरत तस्वीर; लिखा- परी का स्वागत

    By Jagran NewsEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Wed, 23 Aug 2023 10:23 AM (IST)

    अमेरिका की टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स के फैंस के लिए खुशखबरी है। वह दूसरी बार मां बनी हैं। सेरेना विलियम्स और उनके पति एलेक्सिस ओहानियन ने अपने दूसरे बच्चे की खूबसूरत फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। दोनों ने बेटी का नाम आदिरा रिवर ओहानियन रखा है। फोटो शेयर करते हुए कैप्शन दिया मेरी खूबसूरत परी का स्वागत है।

    Hero Image
    सेरेना विलियम्स अपनी दूसरी बेटी के साथ। फोटो- सोशल मीडिया

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। अमेरिका की टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स (Serena Williams) के फैंस के लिए खुशखबरी है। वह दूसरी बार मां बनी हैं। सेरेना ने दूसरी बेटी को जन्म दिया है। सेरेना विलियम्स और उनके पति एलेक्सिस ओहानियन ने अपने दूसरे बच्चे की खूबसूरत फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। दोनों ने बेटी का नाम आदिरा रिवर ओहानियन रखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेरेना और एलेक्सिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह खुशखबरी साझा की है। सेरेना विलियम्स ने अपनी 6 वर्षीय बड़ी बेटी ओलंपिया के साथ आदिरा का परिचय कराते हुए एक प्यारा सा वीडियो पोस्ट किया। कैप्शन दिया "मेरी खूबसूरत परी का स्वागत है।"

    एलेक्सिस ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

    एलेक्सिस ने इंस्टाग्राम पर साझा किया, "मैं यह बताते हुए आभारी हूं कि हमारे घर प्यार ही प्यार, एक खुश और स्वस्थ नवजात लड़की और खुश और स्वस्थ मां। सेरेना आपने मुझे एक और प्यार गिफ्ट दिया है। सभी डॉक्टर और नर्स को भी धन्यवाद जिन्होंने पत्नी और बेटी की देखभाल की।" एलेक्सिस ने आगे लिखा, "मैं कभी नहीं भूल सकता जब ओलंपिया को उसकी छोटी बहन से मिलाया।"

    पिछले साल लिया था सेरेना ने संन्यास

    पिछले साल, सेरेना ने आधिकारिक तौर पर टेनिस से संन्यास ले लिया था और एक संदेश लिखा था, जिसमें बताया गया था कि वह अपने परिवार पर ध्यान केंद्रित करने के लिए टेनिस से दूर हो रहीं। मेरा विश्वास करो, मैं कभी भी टेनिस और परिवार के बीच चयन नहीं करना चाहती थी। मुझे नहीं लगता कि यह उचित है।" अपने संन्यास के एक साल से भी कम समय के बाद, सेरेना ने पहली बार मई में 2023 मेट गाला में अपनी दूसरी गर्भावस्था का खुलासा किया।